कलेक्टर ने जनसुनवाई में सुनी 110 आवेदकों की समस्या

102

 

मण्डला 12 मार्च 2024

प्रत्येक मंगलवार को आयोजित की जाने वाली जनसुनवाई में 110 आवेदकों ने अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए। कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने योजना भवन में लोगों की समस्याएं सुनते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को उनके जल्द निराकरण के निर्देश दिए। इस दौरान सीइओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट, अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह, संयुक्त कलेक्टर हुनेन्द्र घोरमारे तथा संबंधित जिला अधिकारी उपस्थित थे।

सम्पन्न हुई जनसुनवाई में स्वामी सीताराम वार्ड निवासी फूलवती बाई बैरागी ने आधार कार्ड बनवाने, ग्राम सकवाह निवासी लालू कछवाहा ने कोटवार पद की नियुक्ति, जगनाथर निवासी भजनलाल ने बटवारा आदेश की प्रति प्रदान करने, ग्राम खैरी निवासी अमित चौरसिया ने सीमांकन, पदमी निवासी राजू धनगर ने पीएम सम्मान निधि योजना का लाभ दिलाने, देवगांव निवासी सतीष बैगा ने वनाधिकार पट्टा दिलाने, ग्राम परसवाड़ा निवासी अनीता यादव ने क्षतिपूर्ति की राशि दिलाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया।

 

रजनी झारिया की समस्या का हुआ त्वरित निराकरण

 

जनसुनवाई में ग्राम रामनगर निवासी रजनी झारिया अपने गोद लिए बच्चे ओम झारिया के जन्म प्रमाण पत्र में नाम संशोधन करवाने की मांग को लेकर पहुंची। कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना के निर्देशानुसार पात्रता की जांच कर रजनी झारिया को मौके पर ही नवीन जन्म प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। रजनी ने अपनी समस्या के त्वरित निराकरण के लिए जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया।

 

कुंती भारतीया को मिली बैसाखी

 

जनसुनवाई में ग्राम कठोतिया की दिव्यांग कुंती भारतीया ने अपनी समस्या से संबंधित आवेदन दिया। कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने सामाजिक न्याय विभाग के माध्यम से पात्रता की जांच कराकर दिव्यांग कुंती भारतीया को बैसाखी प्रदान की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.