कलेक्टर विकास मिश्रा के निर्देशन में दीदी कैफे में संस्कार समर कैंप का शुभारम्भ किया गया

14

 

दैनिक रेवांचल टाइम्स डिंडोरी ..कलेक्टर विकास मिश्रा के निर्देशन में आज दीदी कैफे में संस्कार समर कैम्प का शुभारम्भ हुआ, कैंप के तहत विशेष रूप से प्रति शनिवार को फन विजिट और रविवार को मूवी शो का कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है ।इसी क्रम में आज शनिवार को फन डे के रूप में मनाया गया। कैंप के प्रारम्भ में सभी विषय विशेषज्ञ से बच्चों का परिचय कराया गया, उन्होंने बच्चों कों विभिन्न विधाओं के बारे में जानकारी दी।


कैंप में बच्चों से इंग्लिश स्पोकन,ऐरोबिक, तबला वादन, हारमोनियम वादन,योगा और डांस एक्टिविटी आयोजित की गयी, कैंप के तहत कुल 100 बच्चों का पंजीयन किया गया।
“संस्कार समर कैंप“ में बच्चों के लिए विभिन्न विधाएं शामिल की गई है, जिसमें डांस, मेंहदी, पेंटिंग, क्रॉफ्ट, ब्यूटीशियन, सांस्कृतिक नृत्य, सिंगिंग, प्ले म्यूजिक (हारमोनियम, ढोलक, तबला), ज्वेलरी मेकिंग, कबाड़ से जुगाड, लेखन – हिंदी अंग्रेजी, स्पोकन इंग्लिश, योगा, एरोबिक, पर्सनालिटी डेवलपमेंट शामिल है। कोई भी बच्चा चार विधाओं को सीख सकता है। कल संडे को बच्चों के लिए फ़िल्म का प्रदर्शन कराया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.