कलेक्टर विकास मिश्रा ने सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया

9

 

दैनिक रेवांचल टाइम्स डिंडोरी …कलेक्टर विकास मिश्रा ने आज लोक निर्माण विभाग द्वारा केंद्रीय सडक निधि के तहत बनायी जा रही समनापुर से बजाग रोड का निरिक्षण किया। उक्त रोड की कुल लम्बाई 32.80 किलोमीटर है, निरिक्षण के दौरान लोकनिर्माण विभाग के एस डी ओ विजय चौहान और जीआरटीसी के कर्मचारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर मिश्रा ने उक्त कार्य के तहत सीसी रोड, मार्ग के पुल पुलिया एवं संविदाकार द्वारा मार्ग में स्थापित प्रयोगशाला का निरिक्षण करते हुए निर्माण कार्यों का जायजा लिया। कलेक्टर मिश्रा ने कार्य को समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए,उन्होंने कहा कि कार्य को गुणवत्ता के साथ पूरा करें, साथ ही पीएचई के कार्यों का ध्यान निर्माण के दौरान रखें जिससे कोई भी पेयजल पाइपलाइन में बाधा ना आये, इसलिए ट्यूबवेल की स्थिति का अवलोकन पीएचई टीम के साथ समन्वय के साथ करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.