कांक्रीट के मसाले के स्थान पर मिट्टी मुरूम भरकर कर दिया पाइप पुलिया का निर्माण…साइड बाल में भी किया गया बोल्डर का इस्तेमाल, नंही चलाया ब्रायवेटर

जानकारी देने फोन नही उठाते जिम्मेदार ग्राम पंचायत घोपातपुर का मामला

35

दैनिक रेवांचल टाइम्स बजाग -जनपद पंचायत की ग्राम पंचायतों में निर्माण कार्यों में निर्माण एजेंसियों द्वारा धांधली करने का सिलसिला थम नहीं रहा है तय मापदंडों को दरकिनार करते हुए नियमो के विपरीत मनरेगा के निर्माण कार्य कराए जा रहे है ताजा मामला ग्राम पंचायत घोपातपुर का है जहा पर निर्माण एजेंसी द्वारा तकनीकी अमले के संरक्षण में पाइप पुलिया के निर्माण में जमकर धांधली की जा रही है और सब कुछ जिम्मेदारो के सामने हो रहा है फिर भी निजी स्वार्थ के चलते निर्माण कार्य की गुणवत्ता को लेकर कोई कदम नहीं उठाए जा रहे है घोपतपुर से पिंडरुखी जाने वाले पहुंचमार्ग के मध्य नाले पर मनरेगा मद से लगभग दस लाख की लागत से निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायत के द्वारा अंपने चहेते ठेकेदार से पाइप पुलिया का निर्माण कराया जा रहा हैं निर्माण कार्य में दो लाइनो में तीन तीन पाइप तो लगाए गए हैं परंतु दोनो पाइप लाइन के मध्य कांक्रीट का मसाला भरकर पाइप को जोड़ने की बजाय ज्यादा आमदनी कमाने के फेर में उस स्थान में मिट्टी मुरम से भर दिया गया है और पोल न खुल जाए इसलिए ऊपर से कांक्रीट की एक परत डालकर ढक दिया गया है पुलिया की साइड की दीवारों के नीचे तल पर भी कांक्रीट का मसाले की जगह बोल्डर का इस्तेमाल किया गया है जिससे पुलिया का आधार कमजोर होने की संभावना है प्राक्कलन के अनुसार कांक्रीट की ढलाई में ब्रायवेटर मशीन का इस्तेमाल करना होता है जो की उक्त निर्माण में कही भी नही किया गया है निर्माण स्थल पर कार्य करने वाले मजदूरों ने स्वय ही ब्रायवेटर नही चलाने की पुष्टि की है इस संबंध में एसडीओ और संबंधित उपयंत्री मनोज चौधरी से फोन के माध्यम से जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की गई परंतु उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।

इनका कहना है

अभी में बाहर हू आकर निर्माण कार्य को दिखवा लेता हूं

एम एल धुर्वे सीईओ बजाग

Leave A Reply

Your email address will not be published.