कांग्रेस नेत्री और जिला पंचायत सदस्य श्रीमति कोशल्या मरावी भाजपा में हुई शामिल…

195

रेवांचल टाईम्स – मंडला बिछिया विधानसभा क्षेत्र की कांग्रेस नेत्री जिला पंचायत सदस्य श्रीमति कौशल्या मरावी ने भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय भोपाल में आज प्रदेश महामंत्री भगवान दास सबनानी, प्रदेश कार्यालय प्रभारी डॉ.राघवेंद्र शर्मा के समक्ष विधिवत भारतीय जनता पार्टी के सदस्य ग्रहण की। सदस्यता ग्रहण करने के पश्चात श्रीमती कौशल्या मरावी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी का मतलब है देश का चहुंमुखी विकास। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आदिवासी वर्ग का न केवल सम्मान हुआ है बल्कि उनकी संस्कृति उनके धरोहर विरासत के साथ-साथ आदिवासी वर्ग को हर क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने दिया है। कौशल्या मरावी ने कहा कि देश की आजादी के बाद यह पहला अवसर है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने एक आदिवासी महिला को देश की महामहिम राष्ट्रपति बनाया है। इस अवसर पर अनुसूचित जाति प्रदेश कार्यालय मंत्री जगन्नाथ बाविसा एवं घुघरी क्षेत्र के कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.