कार्रवाई से बौखलाया रेत माफिया ग्रामीणों से कर रहा था गाली गलौज, पुलिस ने किया गिरफ्तार भेज जेल बचाई अपनी इज्जत..

692

दैनिक रेवांचल टाइम्स – मंडला। मंडला जिले में अबैध कारोबारीयो के हौसले इतने बुलंद हो गए की अब सरेआम जिले के मुखिया हो या सांसद विधायक को अपनी जेब रखने की बात कर रहे है, और कही न कही ये सब आज स्थानीय प्रशासन की अनदेखी के चलते रेत चोर, सट्टा, जुआ, और अबैध शराब वाले ने अवैध तरीके से किया गया धन अर्जित अब गर्मी लाने लगा है, अब वह जिला प्रशासन के जिम्मेदारो को डंके की चोट में गाली गलौच कर रहे और सरेआम अधिकारी कर्मचारी और जनप्रतिनिधियों को अपनी जेब मे रखने की बात करते है और ये वीडियो सोशल मीडिया में सेन्ड करके सुर्खिया बटोरते नज़र आ रहे है। और सब निजी स्वार्थ के चलते आज स्थानीय पुलिस प्रशासन इनके सामने नतमस्तक नज़र आ रहे है।
वही सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोशल मीडिया में वायरल हो रहे विडियो में जिले के एक रेत चोर सरेआम अपशब्दों का उपयोग करते हुए वीडियो वायरल किया गया था जो कि रेत चोर राजू खान के बड़बोले बोल की एक रेत ठेकेदार लिख कर दे दे कलेक्टर घिसने लग जाएगा ऐसे शब्दों का उपयोग करते हुए वीडियो वायरल किया गया था जो दिन रात नदी नालों से रेत चोरी कर के सीना जोरी करना पड़ी भारी मामले को कलेक्टर ने संज्ञान में लिया और तत्काल रेत चोर को सालाखों के पीछे भेज दिया गया, वही जानकारी के अनुसार कलेक्टर ने मंगलवार को टाटरी पुलिस द्वारा फारुख खान नामक ट्रेक्टर चालक से कान्हा मेन रोड में इंद्री तिराहे के पास अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर को पकड़ा गया था। कार्रवाई के बाद टाटरी क्षेत्र में सक्रिय रेत माफिया राजू खान पिता मुबारक खान बौखला गया था और शुक्रवार सुबह कामता के ग्रामीणों पर मुखबिरी करने का आरोप लगाते हुए गाली गलौज तथा विवाद कर रहा था। पुलिस चौकी प्रभारी विकास तोमर द्वारा मौके पर पहुंच कर रेत माफिया को गिरफ्तार किया गया तथा उसे जेल भेज दिया गया है। बताया जाता है कि रेत माफिया राजू खान अपने साथियों के साथ मिलकर पिछले काफी दिनों से टाटरी क्षेत्र में बंजर नदी से अवैध रेत उत्खनन करवा रहा था तथा ग्रामीणों को दबंगई दिखा रहा था।
वहीं कुछ दिन पहले सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें राजू खान जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के लिए अभद्र भाषा में प्रयोग कर रहा था तथा एक व्यक्ति से लेनदेन करता हुआ दिखाई दे रहा था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.