जबलपुर – भारतीय किसान संघ के नेतृत्व में किसानों ने तीन तहसीलों में किया विरोध प्रदर्शन
धान, मटर सहित अन्य फसलों के खराब होने पर प्रशासन से उचित मुआवजा देने की मांग
जबलपुर – भारतीय किसान संघ के नेतृत्व में किसानों ने तीन तहसीलों में किया विरोध प्रदर्शन
धान, मटर सहित अन्य फसलों के खराब होने पर प्रशासन से उचित मुआवजा देने की मांग
जबलपुर भारतीय किसान संघ के नेतृत्व में किसानों ने तीन तहसीलों में अपनी मांगों का ज्ञापन तहसीलदार, एस डी एम को सौंपा । स॑घ के पदाधिकारीयो का कहना है कि प्रशासन बारिश के पानी से पांच प्रतिशत ही धान खराब होना के हिसाब से मुआवजा तय कर रही है। जबकि किसानों को जिला प्रशासन के इन आंकड़ों पर भरोसा नहीं है।। किसान बोरो में भरकर पानी से भीगी धान अपनी पीठ में लादकर अधिकारियों को दिखाने तहसीली पहुंचकर।। बारिश व ओला से खराब हुई फसलों की क्षतिपूर्ति देने की मांग भी किसानों ने शासन, प्रशासन से की है। ।भारतीय किसान संघ के शहपुरा तहसील मंत्री धरम पटेल ने बताया कि बारिश में भीगने के बाद धान में अंकुरण हो गया है। जिससे किसानों को आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है मटर, मसूर, चना व गेहूं के फसल के खराब होने पर भी मुआवजा देने की मांग जिला प्रशासन से की है