जबलपुर – क्रेशर बस्ती पार्षद और बस्ती के लोगो ने थाने का किया थाने का घेराव#dindianews

क्रेशर बस्ती में महिलाओं के साथ बदमाश ने की मारपीट

33

जबलपुर – क्रेशर बस्ती पार्षद और बस्ती के लोगो ने थाने का किया थाने का घेराव

क्रेशर बस्ती में महिलाओं के साथ बदमाश ने की मारपीट

क्रेशर बस्ती में महिलाओं के साथ बदमाश ने की मारपीट पार्षद पर बदमाश ने उठाया हाथ पार्षद और बस्ती के लोगो ने थाने का किया थाने का घेराव एंकर-जबलपुर के तिलवारा थाना अंतर्गत क्रेशर बस्ती में स्थानीय पार्षद अनुपम जैन और बस्ती की महिलाओ के साथ हुई मारपीट के विरोध में पार्षद और स्थानीय लोगो ने तिलवारा थाने का घेराव करते हुए बदमाश साहिल खान के विरूद्ध मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तारी की मांग की गई।जहा पार्षद अनुपम जैन ने बताया की क्रेशर बस्ती में साहिल खान नामक युवक जो आदतन बदमाश है।उसके द्वारा बस्ती में अवैध अतिक्रमण कर जगह जगह मकान बनाकर बेचा जा रहा है ।वही कुछ महिलाओ के घर के सामने कब्जा कर साहिल खान मकान बनवा रहा था।जिसका विरोध जब महिलाओ ने किया तो साहिल खान ने महिलाओ से मारपीट की वही जब जानकारी लगी तो पार्षद अनुपम मौके पर पहुँचे और साहिल खान को समझाइश दी गई।लेकिन साहिल खान ने समझने की बजाए पार्षद अनुपम जैन से मारपीट शुरू कर दी। जहा पार्षद और स्थानीय लोगो ने थाने का घेराव कर मामला दर्ज कर कर्वी की मांग की है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.