जबलपुर: गहोई दिवस को लेकर तीन दिवसीय कार्यक्रम की हुई शुरुआत

राज्य कवि मैथिली शरण गुप्त की प्रतिमा पर किया गया मालार्पण

96

जबलपुर: गहोई दिवस को लेकर तीन दिवसीय कार्यक्रम की हुई शुरुआत

राज्य कवि मैथिली शरण गुप्त की प्रतिमा पर किया गया मालार्पण

जबलपुर गहोई वैश्य समाज के तत्वाधान में गहोई दिवस को लेकर तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ राज्य कवि मैथिली शरण गुप्त की प्रतिमा पर मालार्पण कर किया गया । इस मौके पर गहोई वैश्य पंचायत सभा के अध्यक्ष श्याम बिहारी के मुताबिक 16 से 19 जनवरी तक गहोई दिवस को लेकर कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इस दौरान राष्ट्रकवि मैथिली शरण गुप्त के बताये दिशा ,दशा ,एकता और भाईचारा का संदेश को लेकर समाज को एकजुट करने के साथ समाज और देश की उन्नति में काम करने का संकल्प भी लिया जाएगा ।19 जनवरी को गहोई दिवस के मौके पर शोभा यात्रा मानस भवन चौक से निकली जाएगी । जिस में बड़ी संख्या में स्वजाती बंधु शामिल होंगे।

गहोई वैश्य पंचायत के संस्थापक आर एस सुहाने का कहना है कि विगत 27 सालों से गहोई दिवस को लेकर तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित करते आ रहे हैं। इस साल पहले दिन भगवान सूर्य देव की आराधना कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई है वही संस्कृतिक कार्यक्रम ,सम्मान समारोह कार्यक्रम भी इस दौरान आयोजित किये जाएंगे ।बाइट आर एस सुहाने गहोई वैश्य पंचायत वी ओ 3 शिरोमणि राजकवि मैथिली शरण गुप्त ने कई रचनाओं के माध्यम से देश की दिशा दशा एकता भाईचारे पर अपनी रचनाएं देश को समर्पित की थी

Leave A Reply

Your email address will not be published.