प्रतिभाशाली छात्र पदक अलंकरण और छात्रवृत्ति वितरण समारोह
प्रतिभाशाली छात्र पदक अलंकरण और छात्रवृत्ति वितरण समारोह
जबलपुर गहोई शिक्षा प्रसार समिति के अमृत महोत्सव के तहत प्रतिभाशाली छात्र पदक अलंकरण और छात्रवृत्ति वितरण समारोह का आयोजन शहीद स्मारक सभागार में किया गया जिसमें रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो, राजेश कुमार वर्मा तक्षशिला ग्रुप का इस्टिट्यूशस॑ के चेयरमैन आर एन पहारिया मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे वही समिति के अध्यक्ष डॉक्टर अरुण सरावगी की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें समिति के कोषाध्यक्ष सुभाष चंद्र रावत मंत्री इंजीनियर कमरकांत गुप्ता सहित पदाधिकारीयो ने मुख्य अतिथियों का स्वागत कर अभिनदंन किया इस अवसर पर अमृत महोत्सव को लेकर गहोई ट्रस्ट स्मारिका पत्रिका का विमोचन भी मुख्य अतिथियों द्वारा किया गया
समिति के अध्यक्ष का कहना है कि शिक्षा को बढ़ावा देने के मकसद से समाज के बच्चों को स्वर्ण ,रजक और कास्य पदक से सम्मानित कर प्रोत्साहित किया गया है जिसमें दसवीं और 12वीं सी बी एस ई बोर्ड और एम पी बोर्ड सहित स्नातक उपाधि इंजीनियरिंग स्नातक के छात्राओं को भी पदक प्रदान किये गये हैं वहीं छात्राऔ को प्रोत्साहित करने के मकसद से छात्रवृत्ति का भी वितरण किया गया है
विनोद सिंह | डी इंडिया न्यूज़ | जबलपुर