महापौर गुरुकुल कार्यक्रम का हुआ समापन नगर निगम के द्वारा संचालित पांच स्कूलों के बच्चों को इदौर तक कराई जायेगी हवाई यात्रा

145

महापौर गुरुकुल कार्यक्रम का हुआ समापन नगर निगम के द्वारा संचालित पांच स्कूलों के बच्चों को इदौर तक कराई जायेगी हवाई यात्रा

जबलपुर महापौर जगत बहादुर सिंह अनु द्वारा अनु ने अनूठी पहल कर महापौर गुरुकुल की शुरुआत 3 साल पहले की गई थी। जिसको लेकर इस साल निजी होटल में कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें सांसद आशीष दुबे ,महापौर जगह बहादुर सिंह अनु, नगर निगम अध्यक्ष रिंकू विज सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राये सहित अभिभावक कार्यक्रम में शामिल हुये।बच्चों को कहना है कि शासकीय नगर निगम स्कूल में पढ़ाई के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम खेलकूद प्रतियोगिता सहित अन्य कार्यक्रम महापौर द्बारा कराये जाते है। जिससे बच्चों का शिक्षा का स्तर बढ़ने के साथ मानसिक विकास बढ़ रहा है। वही महापौर द्वारा इंदौर तक हवाई यात्रा कराई जाएगी जिसको लेकर खासा उत्साह बना हुआ है ।

इस मौके पर महापौर जगत बहादुर सिंह अनु का कहना है कि नगर निगम द्वारा पांच स्कूलों का सचालन किया जाता है । जिसमें सभी प्रकार की सुविधा बच्चों को प्रदान की जा रही है। वही बच्चों को मूवी दिखाने के साथ खेल प्रतियोगिता सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन समय-समय पर किया जाता है । इस साल मेधावी 5 छात्र-छात्राओं को 26 नवंबर को जबलपुर से इंदौर तक हवाई यात्रा के लिए के लिए रवाना किया जाएगा इस दौरान सभी सुविधाएं महापौर गुरुकुल के माध्यम से कराई जाएगी सभी लोग फाइव स्टार होटल में रोकने के साथ इंदौर शहर का भ्रमण भी करेंगे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.