गेहूं को अमानक बताकर खरीदी करने अधिकारी कर रहे इनकार किसानों ने खरीदी ना होने पर दी मतदान बहिष्कार की चेतावनी

135

दैनिक रेवांचल टाइम्स – मंडला, अधिकारियों की मनमानी के चलते किसानों गेहूं बेचने हो रहे परेशान। शासन के दिशा निर्देश अनुसार गेहूं खरीदी एफसीआई के द्वारा की जा रही है। जिसके तहत उनके दिशा निर्देशों और नियम के अनुसार खरीदी केंद्रों में अधिकारियों द्वारा कहा जा रहा ही को अनाज में चमक नही है, छिर्री वाला हे, अर्थात गेहूं मानक नही है। जिस कारण हम गेहूं नही खरीद सकते। जिस पर किसानों ने चुनाव प्रचार में मंडला विधायक के भ्रमण के दौरान संपर्क कर किसानों ने फसल को वस्तु स्थिति से अवगत कराया जिस पर विधायक मंत्री संपतिया उईके के द्वारा तत्काल कलेक्टर डाक्टर सलोनी सिडाना से बात कर किसानों को फसल खरीदने के निर्देश दिए। जिस पर कलेक्टर मंडला सलोनी सिडान के द्वारा संज्ञान में लेते हुए कहा गया की हम संबंधित विभाग को लेटर के माध्यम से खरीदी करने के निर्देश देते हैं। जिस पर किसानों ने अपनी शर्त रखी कि अगर किसानों को फसल नही खरीदी जाती तो हम सभी किसान आगामी 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव में मतदान में हिस्सा ना लेते हुए मतदान का बहिष्कार करेंगे। इस मौके पर लगभग सौ किसान उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.