गोंगपा मंडला की बैठक हुई सम्पन्न

100

 

रेवांचल टाईम्स – मंडला गोडवाना गणतंत्र पार्टी की जिला कार्यकारणी मण्डला ने रविवार को पार्टी जिला कार्यालय में बैठक आहूत की जिसकी अध्यक्षता पार्टी के जिला अध्यक्ष इंजी. कमलेश तेकाम ने अध्यक्षता में पार्टी के बैठक सम्पन्न की गई जिसमें l लक्ष्मी मसराम जिला महासचिव, निर्मल मरावीं सचिव ललिता धुर्वे महामंत्री की उपस्थिति में नये सदस्यों को पार्टी की अन्य दायित्व सौपा गया, बाबूलाल कुरराम महा सचिव, सज्जाद अली महामंत्री, सुरेश पड़वार जिला उपाध्यक्ष, नवाजी मरकाम जिला महासचिव, शीतल गुप्ता जिला महासचिव के पद का दायित्व दिया गया, साथ ही गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से जुड़ने के लिये पंजू लाल झारिया , माधव मरावी , झनक मरावी, विष्णु परते, अशोक पट्टा, चरन परते, छोटे कुम्हरे, सहित बड़ी संख्या में अन्य दल के कार्यकर्तायों ने पार्टी की सदस्य्ता लिया | बैठक में कार्यकर्तायों को सम्बोधित कर रहे पार्टी के जिला अध्यक्ष कमलेश तेकाम ने कहा कि पार्टी में सभी जाति धर्म, समुदाय के महिला पुरुष सगठन से जुड़े, सगठन आपके हक अधिकार की लड़ाई में 24 घंटे तैयार है साथ ही गोड‌वाना गणतंत्र पार्टी को मजबूत बनाये व संगठित रहकर अनुशासन के साथ सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारियों जिम्मेदारी से पार्टी हित के लिये कार्य करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.