गौशाला संचालकों की बैठक संपन्न

11

मण्डला 1 मार्च 2024

मध्यप्रदेश पशुपालन विभाग द्वारा के परिपालन में कलेक्टर के निर्देशानुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रेयांश कूमट के मार्गदर्शन से जिले में संचालित पंजीकृत गौशालाओं के संचालकों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपसंचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग डॉ. यू०एस० तिवारी द्वारा बताया गया कि पंजीकृत गौशालाओं को दी जाने वाली अनुदान राशि सीधे वेब पोर्टल के माध्यम से गौशालाओं बैंक खाते में अंतरित की जाएगी। इस अवसर पर गौशालाओं में पशुधन की जानकारी एवं बैंक खाता सम्बंधी समस्त दस्तावेजों का अनुमोदन प्राप्त किया गया एवं भविष्य में संचालित गौशालाओं को बेहतर संचालन हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा विस्तृत मार्गदर्शन दिया गया। बैठक में म.प्र. गौ संवर्धन बोर्ड के जिला उपाध्यक्ष दिलीप चंद्रौल, सदस्य अनादि वर्मा तथा समस्त गौशाला संचालक उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.