ग्राम चपौद में मुक्तिधाम बनाने की मांग
बीएसपी और रविदास समाज ने सौपा कलेक्टर को ज्ञापन
जबलपुर बहुजन समाज पार्टी के केन्द्रीय को आॅडिनेटर मध्य प्रदेश के प्रभारी बाल किशन चौधरी के नेतृत्व में पाटन तहसील के बीएसपी कार्यकर्ताओं सहित रविदास समाज के लोगों ने अपनी मांगों का मांग पत्र कलेक्टर के नाम अधिकारी को सौपा। जिसमें सपौद ग्राम में मुक्तिधाम बनाने के साथ पाटन तहसील के अंतर्गत आने वाले सभी गावों में मुक्तिधाम बनाने की मांग कलेक्टर से की गई है । बड़ी संख्या में रविदास समाज के लोग मौजूद रहे। बी एस पी के केन्द्रीय कोऑर्डिनेटर बालकिशन चौधरी का कहना है कि चपौद ग्राम में विगत दिनों दलित का अंतिम संस्कार दबगो द्वारा नहीं करने दिया गया था। जिसको देखते हुये दलितों ने पाटन के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में मुक्तिधाम बनाने की मांग कलेक्टर से की गई है । जिसे दलित समाज के लोगों को दाह संस्कार करने में कभी भी परेशानी का सामना न करना पड़े।