ग्राम पंचायत टाटरी मैं वार्षिक कार्य योजना बनाने के लिए ग्राम सभा आयोजित

22

 

रेवांचल टाईम्स – मंडला, जिले की जंप5 नैनपुर की ग्राम पंचायत टाटरी में ग्रामीण जन समुदाय की आम सहमति से शासन से प्राप्त ऐजेन्डा के अनुसार विकास एवं जन कल्याणकारी योजनाओं को मूर्त रुप देने का लिया गया प्रस्ताव,


वही जानकारी के अनुसार गत दिनाॅंक 06/01/2024 को ग्राम पंचायत टाटरी जन पद पंचायत नैनपुर जिला मण्डला मैं इस ग्राम जी पी डी पी (वार्षिक कार्ययोजना वर्ष 2024-2025) के लिए शासन से प्राप्त ऐजेन्डा एवं निर्देशानुसार यहां की विभिन्न मूल भूत आवश्यकताओ, जरूरतो को ध्यान रखतें हुए पंचायत के सभी वार्डों के महिला- पुरूष, निर्वाचित जनप्रतिनिधियों और पंचायत क्षेत्र में पदस्थ शासकीय कर्मचारियों की सार्गभित उपस्थिति में ग्राम पंचायत के सरपंच , उपसरपंच, रोजगार सहायक की मौजूदगी में यहां पर पदस्थ सचिव शत्रुघन पडवार के द्वारा ग्राम सभा का आयोजन किया गया जिसमें सभी के समक्ष शासन से प्राप्त ऐजेन्डा को रखा गया। सर्व प्रथम- गरीबी मुक्त उन्नत आजीविका गाॅंव बनाने के लिए सभी को अपने अपने सुझाव रखने के लिए बोला गया, जिससे ग्राम पंचायत टाटरी क्षेत्र मैं चारों तरफ विकासोन्मुखी योजनाओं को मूर्त रूप दिया जा सके। इसी प्रकार
स्वस्थ्य गाॅंव ,बाल हितैषी, गाॅंव में पर्याप्त जल, स्वच्छ एवं हरा-भरा गाॅंव ,आत्म निर्भर बुनियादी ढांचा वाला गाॅंव, सामाजिक रुप से सुरक्षित गाॅंव, सुशासन वाला गाॅंव, महिला हितैषी गाॅंव
आदि विषयों पर ग्राम सभा में चर्चा एवं संकल्प पारित किए गया। यहां पर उपस्थित जन समुदाय को बताया गया कि आज ग्राम सभा में लिये गये सभी प्रस्तावों को सर्व सम्मति से पारित किया गया है जिसे शासन स्तर पर भेजा जायेगा, मध्यप्रदेश सरकार एवं केन्द्र सरकार से प्राप्त आवंटनों के अनुसार मद वार पूरे पंचायत क्षेत्र मैं विकासोन्मुखी योजनाओं को मूर्त रूप दिया जायेगा।
वही वर्ष 2024-2025 मैं गांव की आवश्यकताओं के अनुसार यहां पर आत्म निर्भर बनाने और रोजगारोन्मुखी निर्माण कार्यों को पूरा किया जायेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.