ग्राम पाटादेह के 58 वर्षीय व्यक्ति ने किया जहरीले पदार्थ का सेवन, करने वाले व्रद्ध को 108 की मदद से पहुचाया…

13

रेवांचल टाईम्स – मण्डला के थाना बम्हनी के अंतर्गत पाटादेह गाँव में 58 वर्षीय व्यक्ति ने किया जहरीले पदार्थ का सेवन
डायल-112/100 सेवा ने व्यक्ति को ईलाज के लिए अस्पताल पहुँचाया
वही जिला मंडला के थाना बम्हनी के अंतर्गत पाटादेह गाँव में एक व्यक्ति ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था। पुलिस सहायता के लिए इसकी सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 08-01-2024 को प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल मंडला जिले के बम्हनी थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया । डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक गणेश सिंह एवं पायलेट संत लाल जंघेला ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि 58 वर्षीय व्यक्ति ने अज्ञात कारणो से जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था । डायल 112/100 सेवा द्वारा व्यक्ति को परिजन के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नैनपुर पहुँचाया गया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.