ग्राम विकास प्रस्फूटन समिति के द्वारा प्रभातफेरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया..

182

 

रेवांचल टाईम्स – मंडला, विकास खण्ड नैनपुर में दिनांक 19/01/2024 को ग्राम पंचायत खिरखिरी के पोषक ग्राम तुइयापानी में भगवान श्री रामचंद्र जी की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य मै प्रभातफेरी का कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे ग्राम विकास प्रस्फूटन समिति के अध्यक्ष मुकेश ठाकुर सचिव विनय तिवारी व एम एस डब्लू /बी एस डब्लू के छात्र विकास पटैल श्यामसुंदर कार्तिकेय आकाश पड़वार मोना तिवारी संतोषी यादव आराधना पड़वार वा ग्राम् के धर्मप्रेमी जानो के द्वारा रामधुन व प्रभात फेरी का आयोजन किया गया

Leave A Reply

Your email address will not be published.