जबलपुर – पशु चिकित्सालय वेटरनरी में घोड़े की मौत पर हुआ जमकर हंगामा #dindianews #jabalpur
एनेस्थीसिया के ज्यादा डोज देने का लगाया आरोप, थाने में दी गई शिकायत
जबलपुर – पशु चिकित्सालय वेटरनरी में घोड़े की मौत पर हुआ जमकर हंगामा
एनेस्थीसिया के ज्यादा डोज देने का लगाया आरोप, थाने में दी गई शिकायत
नानाजी देशमुख पशु चिकित्सालय में सोमवार को उस वक्त हंगामें की स्थिति बन गई जब एक घोड़े की मौत होने पर मालिक और उनके साथियों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया। दरअसल एक घोड़े को बधियाकरण के लिए तीन दिन पहले वेटरनरी अस्पताल में भर्ती कराया गया था डॉक्टरों द्वारा सोमवार को घोड़े का बधियाकरण किया जा रहा था। घोड़े के मालिक का कहना था कि तीन दिन पहले बाधिकरण को लेकर घोड़े को पशु चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था आज जब डॉक्टरों द्वारा एनेस्थीसिया दिए तो घोड़े की तबीयत खराब हो गई इसके बाबजूद डॉक्टर एनेस्थीसिया का डोज देते रहे और कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई।
पशु चिकित्सालय में हंगामा की खबर पर पुलिस भी पहुंची। घोड़े की मौत से नाराज मलिक ने डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए शिकायत दी जिस पर पुलिस ने पूरे मामले को जांच में लिया है।