जबलपुर – नीरज पासी ने चार उल्लू को पकड़ कर वन विभाग के अधिकारियों को सौपा #dindianews,#beaking

395

एल आई सी बिल्डिंग से चार उल्लूओ को सुरक्षित पकड़ कर वन विभाग को सौपे गये उल्लूओ को वन विभाग के द्बारा वन क्षेत्र में छोडे जाएंगे

जबलपुर मानव सेवक के साथ पशु पक्षी सेवा करने से भी पूर्ण लाभ प्राप्त होता है। इसी मकसद को लेकर महानंदा स्थित एल आई सी बिल्डिंग में कई सालों से उल्लू अपना डेरा बनाये हुये थे। जिनका घोसला किसी कारण बस बिल्डिंग से नीचे गिर गया। जिससे चार उल्लू असुरक्षित हो गए थे । जिसको देखते हुए पशु पक्षी प्रेमी नीरज पासी ने चार उल्लू को पकड़ कर वन विभाग के अधिकारियों को सौपा नीरज पासी का कहना है कि कई सालों से उल्लू LIC बिल्डिंग में बसेरा डाले हुए थे। उल्लूओ का घोसड़ा बिल्डिंग से नीचे गिरने से चार उल्लू असुरक्षित हो गए थे । जिसको देखते हुए चार उल्लू ओ को पकडा कर वन विभाग को सौपा गया जिससे उल्लूओ का जीवन सुरक्षित हो सके ।

सर्प और पशु पक्षी विशेषज्ञ के मुताबिक चार उल्लू को वन विभाग को सौपा गया है। उल्लूओ का परीक्षण करने के बाद सभी उल्लू स्वस्थ है । वही रात के समय उल्लुओं को जंगल में छोड़ने का काम किया जाएगा। जिससे उल्लूओ का जीवन सुरक्षित हो सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.