चीफ जस्टिस हुए क्लीन बोल्ड

बोल्ड होने के बाद कहा नो बाल फिर दिखाया बल्ले का हुनर

22

शनिवार को मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस सुरेश कैत क्लीन बोल्ड होते हुए नजर आए। इसके बाद उन्होंने खुद नो बॉल करार दिया और फिर क्रिकेट की पिच पर अपनी बल्लेबाजी का हुनर दिखाते हुए चौके छक्के लगाए।

चीफ जस्टिस हुए क्लीन बोल्ड

बोल्ड होने के बाद कहा नो बाल

फिर दिखाया बल्ले का हुनर

रानीताल मैदान में लगाए चौके छक्के

एडवोकेट प्रीमियर लीग टूर्नामेंट के शुभारंभ पर हुए शामिल

मौका था रानीताल स्टेडियम में आयोजित एडवोकेट प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के शुभारंभ का। जिसमें मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस सुरेश कैत मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस दौरान प्रशासनिक जस्टिस संजीव सचदेवा के साथ हाई कोर्ट और डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के जज मौजूद रहे। जिनकी मौजूदगी में टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ इस मौके पर चीफ जस्टिस ने अधिवक्ता खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। अधिवक्ताओं की फिटनेस और आपसी सामान्य से को बनाए रखने के लिए जिलाअधिवक्ता संघ द्वारा पिछले 15 सालों से एडवोकेट प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है जिसमें जिलाअधिवक्ता संघ और हाई कोर्ट अधिवक्ता संघ की 15 टीमें हिस्सा ले रही है। टूर्नामेंट के शुभारंभ का पहला मैच प्लैटिनम और येलो टीम के बीच खेला गया जिसमें दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया टूर्नामेंट का फाइनल मैच फरवरी माह में संपन्न होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.