चुनाव जीतेंगे लेकिन लोगों का दिल जीतना जरूरी……..कैलाश विजयवर्गीय

41

भाजपा देश के लिए राजनीति करती है परिवार के लिए नहीं…………………….

युवा, किसान, महिला, गरीब का विकास मोदी सरकार का संकल्प…………………………..

भाजपा कार्यालय में लोकसभा स्तरीय बैठक संपन्न…………………………………

दैनिक रेवांचल टाइम्स – मण्डला भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव जबलपुर क्लस्टर प्रभारी मध्यप्रदेश शासन के शहरी विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में आयोजित लोकसभा प्रबंध समिति की बैठक को संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं से कहा कि पार्टी के द्वारा जो कार्य सौंपा गया है, उसके लिए कार्यकर्ता सतत सजग रहें निरंतर कार्य करना पार्टी की पहचान है विपरीत परिस्थिति में भी खडे रहकर राष्ट्र और समाज के लिए कार्य करते हुए आज हम दुनिया के सबसे बड़े राजनीतिक दल हैं, श्री विजयवर्गीय ने कहा कि धारा 370 राममंदिर निर्माण जैसे कार्य भारतीय जनता पार्टी ने किया है। भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा देश की चिंता की सत्ता और परिवार की नहीं। जनसंघ से लेकर भारतीय जनता पार्टी तक संघर्ष का बहुत बड़ा इतिहास है। इसमें लाखों लोगों ने अपना जीवन न्यौछावर कर दिया, उन्होंने कहा कि आज भी समाज में ऐसे लोग हैं जो कभी पंच, विधायक, सांसद या कोई भी पद उन्हें नहीं मिला है फिर भी भारतीय जनता पार्टी का झंडा लेकर आज भी वो पार्टी की विचारधारा को समाज की धारा बनाने में अपना सतत योगदान दे रहे हैं। केबिनेट मंत्री श्री विजयवर्गीय ने देश की मौजूदा स्थिति का जिक्र करते हुए कहा कि एक तरफ देश की सीमा में सैनिक हमारी सुरक्षा के लिए निरंतर खड़े हैं, वही दूसरी ओर देश को तोड़ने वाली विचारधारा के लोग अर्बन नक्सली, कम्युनिष्ट विचारधारा के लोग देश के अंदर राष्ट्र विरोधी काम करने में लगे हैं, शिक्षा संस्थानो में भारत तेरे टुकड़े होंगे के नारे लगाने वाले लोग सक्रिय हैं ऐसे लोगों को समर्थन देने वाली कांग्रेस व उनकी सहयोगी पार्टी कभी राष्ट्र का भला नहीं कर सकती। उन्हें सिर्फ अपनी पार्टी की कुर्सी और परिवार की चिंता है। श्री विजयवर्गीय ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को लेकर हम हितग्राही के पास लगातार प्रवास के माध्यम से संपर्क करें और भाजपा सरकार की विचारधारा तथा मोदी सरकार के द्वारा किये जा रहे कार्यों की चर्चा निरंतर करते रहें। चुनाव तो हम जीत ही जायेंगे लेकिन मण्डला लोकसभा क्षेत्र के जनजातीय इलाकों में हमेंं लोगों का दिल जीतना जरूरी है इसके पीछे के कारणों का जिक्र करते हुए कहा कि जनजातीय इलाकों में एक सुनियोजित षड्यंत्र के तहत पिछड़े आदिवासी क्षेत्रों में नागरिकों को गुमराह किया जाता है। भाजपा सरकार के खिलाफ में दुष्प्रचार किया जाता है, भाजपा सरकार की योजना को स्वयं की योजना बताकर चुनाव के समय उसका लाभ कांग्रेस व क्षेत्रीय दल लेने का प्रयास कर रहें है। बैठक को प्रदेश महामंत्री राज्यसभा सांसद सुश्री कविता पाटीदार, केबिनेट मंत्री श्रीमति संपतिया उइके, केंद्रीय राज्यमंत्री श्री फग्गनसिंह कुलस्ते ने संबोधित किया। इस बैठक में डॉ विनोद मिश्रा, श्री महेन्द्र नागेश विधायक गोटेगांव, आशीष दुबे जिला प्रभारी, जिलाध्यक्ष भीष्म द्विवेदी, अवधराज बिलैया, आलोक दुबे, लोकसभा विस्तारक श्रवण पटेल, प्रफुल्ल मिश्रा, पंकज तेकाम, गिरीश द्विवेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम, रूद्रेश परस्ते, पूर्व विधायक देवसिंह सैयाम, राकेश पालसिंह,डॉ शिवराज शाह, पंडित सिंह धुर्वे, रामप्यारे कुलस्ते सहित लोकसभा के जनप्रतिनिधि एवं पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे।
नैनपुर नगरपालिका कांग्रेस के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, नगरपरिषद अध्यक्ष बिछिया भाजपा में शामिल ……
कांग्रेस नेता सहित पंच, सरपंच ने ली भाजपा की सदस्यता……………..
भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव केबिनेट मंत्री श्री कैलाशविजयवर्गीय केंद्रीय मंत्री श्री फग्गनसिह कुलस्ते, प्रदेश महामंत्री सुश्री कविता पाटीदार, मण्डला विधायक केबिनेट मंत्री श्रीमति संपतिया उइके की उपस्थिति में बड़ी संख्या में कांग्रेस के जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता पदाधिकारी भारतीय जनता पार्टी की विधिवत सदस्यता ग्रहण की नैनपुर नगरपालिका अध्यक्ष कांग्रेस नेता श्रीमति कृष्णा पंजवानी, भुआ बिछिया नगरपंचायत अध्यक्ष श्रीमति चित्रा धुर्वे, नैनपुर नगरपालिका उपाध्यक्ष श्रीमति संजूलता वैष्णव, पार्षद प्रदीप चौरसिया, श्रीमति पिंकी चौधरी, श्रीमति पूनम रजक, श्रीमति श्रद्वा धुर्वे, सरपंच श्री हरदयाल भवेदी कौआडोंगरी, श्रीमति मुक्ता मरावी , श्रीमति सुशीला परते साल्हेडंडा, श्रीमति शंकरवती परते मलारीचक, मीराबाई सिंगोर धौरगांव, चंद्रशेखर धुर्वे घुघरा राहुल सिंगोर वि.स.अध्यक्ष युवा कांग्रेस, सत्यम पटेल उपसरपंच सकवाह, ईश्वर वंशकार एनएसयूआई बम्हनीबंजर, संजय चौकसे, मनीष मेहरा, प्रबल सिंगोर, आशीष सिंगोर युवा कांग्रेस महासचिव सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी सरकार के कार्यों और प्रधानमंत्री श्री मोदी से प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की इस अवसर पर मंचासीन वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें पार्टी का दुपटटा पहनाकर उनका स्वागत किया और उन्हें शुभकामनाएं प्रदान की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.