चेट्रीचण्ड महोत्सव आज, निकलेगी वाहन रैली और शोभायात्रा

21

रेवांचल टाइम्स – मंडला श्री गुरुद्वारा साहिब में आरती, पूजा,अरदास के साथ मनाया जाएगा भगवान झूलेलाल का जन्मदिवस

सिंधी समाज के इष्ट देव वरुण अवतार भगवान श्री झूलेलाल का जन्म दिवस श्री चेट्रीचण्ड महोत्सव श्री गुरुद्वारा साहिब में सामाजिक जनों के द्वारा मनाया जाएगा,आयोजन की श्रृंखला में आज सुबह 9 बजे वाहन रैली निकाली जाएगी,रैली श्री झूलेलाल भगवान की जयकारों के साथ श्री गुरुद्वारा साहिब से प्रारंभ होकर शहर एवं उपनगर महाराजपुर के मुख्य मार्गों से होते हुए पुनः गुरुद्वारा साहिब में विराम लगी, इसके पश्चात श्री गुरुद्वारा साहिब में आरती, पूजा, अरदास और भजन कीर्तन का आयोजन होगा तत्पश्चात गुरु ग्रंथ साहिब के साप्ताहिक पाठ का भोग का कार्यक्रम होगा, इसके उपरांत सामाजिक आम लंगर का आयोजन होगा जिसमें सभी शामिल जन प्रसादी ग्रहण करेंगे, सायंकाल श्री बहिराणा साहब का पूजन अर्चन का कार्यक्रम होगा जो कि मुखी साहब एवं पंडित वासुदेव शर्मा जी के द्वारा संपादित होगा, तदोपरांत महापुरुषों की झांकियों से सुसज्जित शोभायात्रा निकाली जाएगी जिसका जगह-जगह स्वागत सत्कार किया जाएगा, शोभायात्रा शहर के मुख्य मार्गों बलराम चौक, पड़ाव, चिलमन चौक, बड़ चौराहा, उदय चौक,बुधवारी होते हुए रंगरेज घाट स्थित मां नर्मदा के तट पर पल्लव पूजा एवं सुख शांति की अरदास के साथ संपन्न होगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.