चौकी हिरदेनगर पुलिस ने अवैध रूप से रेत का परिवहन करते टैक्टर एवं ट्राली जप्त…

128

रेवांचल टाईम्स – मंडला जिले के थाना महाराजपुर की चौकी हिरदेनगर के द्वारा दिनांक 05/01/2024 को पुलिस चौकी हिरदेनगर के सामने रोड पर वाहन चेकिंग के दौरान करीब 13 बजे एक ट्रेक्टर पावर ट्रेक कम्पनी 439 डीएस जिसमें ट्राली लगी हुई ट्रेक्टर व ट्राली का रंग नीला है जिनमें नम्बर लेख नही था। विधिवत् ट्रेक्टर ट्राली रोक कर चेक किया गया चालक से अपना नाम पता पूछने पर अपना नाम अमन कुमार भांवरे पिता अमरलाल भांवरे उम्र 21 वर्ष साकिन कौरगांव पुलिस चौकी हिरदेनगर थाना महाराजपुर जिला मण्डला का रहने वाला बताया जो ट्रेक्टर में लगी ट्राली, में रेत खनिज भर कर परिवहन करते हुये पाये जाने पर चालक से वैध दस्तावेज तथा रायल्टी पेश करने कहा गया जिसने कोई दस्तावेज एवं रायल्टी पेश नहीं करने पर चालक का कृत्य धारा 379 ताहि व खान एवं खनिज अधिनियम 1957 की धारा 04/21 का दण्डनीय पाये जाने से आरोपी चालक से वाहन ट्रेक्टर एवं ट्राली रेत खनिज भरी जप्त कर, जप्त सुदा ट्रेक्टर मय ट्राली रेत खनिज भरी चौकी परिसर में सुरक्षार्थ रख कर आरोपी के विरुध्द धारा सदर का अपराध पंजीबंध्द कर विवेचना में लिया ।
वही उक्त कार्यवाही निरीक्षक जसवंत सिंह राजपुत के नेतृत्व में चौकी हिरदेनगर की टीम द्वारा की गयी जिसमें सउनि रामकृष्ण बघेल हमराह स्टाफ सउनि दुर्गा प्रसाद बिसेन, प्र.आर. कोमल बरकडे आर. देवेन्द्र रैदास सामिल रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.