जनसुनवाई में 100 आवेदकों की सुनी गई समस्याएं

25

 

 

मंडला 9 जनवरी 2024

प्रत्येक मंगलवार को आयोजित की जाने वाली जनसुनवाई में 100 आवेदकों ने अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए। कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने योजना भवन में लोगों की समस्याएं सुनते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को उनके जल्द निराकरण के निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्रेयांश कूमट, अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह, संयुक्त कलेक्टर अरविंद सिंह, सीएल वर्मा एवं हुनेन्द्र घोरमारे तथा संबंधित जिला अधिकारी उपस्थित थे।

सम्पन्न हुई जनसुनवाई में ग्राम तबलपानी के बसंती कुम्हरे ने शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने संबंधी, ग्राम देवरी निवासी राजकुमार झारिया ने आंगनवाड़ी भवन निर्माण, खिन्हा निवासी बिरझू ने बीपीएल सूची में नाम जोड़ने, खारी निवासी शिवप्रसाद नागवंशी ने ऑनलाईन खसरा नक्शा अपडेट करने, चंगरिया निवास चमरूलाल भारतीया ने आर्थिक सहायता का लाभ दिलाने, ग्राम ठरका निवासी रामफल नंदा एवं सिंहवाहिनी वार्ड मंडला के सतीश तिवारी ने अवैध कब्जा हटाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.