जबलपुर – जन्मदिन पर युवक को गोली मारकर उतारा मौत के घाट
घर के अंदर घुसकर दिया गया वारदात को अंजाम
जन्मदिन पर युवक को गोली मारकर उतारा मौत के घाट
घर के अंदर घुसकर दिया गया वारदात को अंजाम
हनुमानताल थाना क्षेत्र का मामला
शहर में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे है बदमाशों को पुलिस का जरा भी खौफ नहीं है बीती रात हनुमानताल थाना क्षेत्र के आजाद नगर के मोहरिया इलाके में उसे समय सनसनी फैल गई,जहां बदमाशों ने पुरानी रंजिश के चलते एक युवक के घर में घुसकर उसे गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया,यहां घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए, घटना में घायल हुए युवक को इलाज के लिए जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल अस्पताल भिजवाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे चेक करने पर मृत घोषित कर दिया।परिजनों के मुताबिक सोनू उर्फ शमीम मंसूरी अपने घर पर ही अपने दोस्तों के साथ आपने जन्मदिन की पार्टी मना रहा था, इसी दौरान पुरानी रंजिश को लेकर अधारताल थाना क्षेत्र के बदमाश फिरोज, सैफू,सोहिब और उसका एक अन्य साथी आए और घर में घुसकर छत के ऊपर ऊपर पार्टी मना रहे सोनू उर्फ शमीम मंसूरी को गोली मार कर उसे मौत के घाट उतार दिया, घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
घटना की जानकारी लगने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर की। और कुछ ही देर में एक आरोपी सैफू को गिरफ्तार कर लिया। वहीं दूसरे आरोपी की तलाश जारी है। पुलिस के मुताबिक मृतक शमीम मंसूरी आदतन अपराधी था। और आरोपी सैफू इसके खिलाफ गवाही देता था जिस पर शमीम ने सैफू को मारने की धमकी दी थी बीती रात सैफू शमीम से बातचीत करने पहुंचा था लेकिन शमीम ने उसे पर हमला कर दिया तभी सैफू ने पिस्तौल निकाल कर फायर कर दिया जिसमें शमीम की मौत हो गई।