जबलपुर : आईएसओ प्राप्त लॉर्डगंज थाने का आईजी ने किया वार्षिक निरीक्षण

1

साल के अंतिम महीने को लेकर पुलिस महानिरीक्षक अनिल कुशवाहा ने 24 दिसंबर से जिले के सभी थानों , क्राइम व्राॅच सहित पुलिस चौकीयो का निरिक्षण किया जा रहा है । जिसके तहत 25 दिसंबर को लॉर्डगंज थाने का निरीक्षण आई जी द्वारा किया । इस दौरान ए एस पी सी एस पी कोतवाली, लॉर्डगंज थाना प्रभारी मौजूद रहे। माल खाना ,हवालात सहित पुलिस कर्मियों के क्वार्टरों की हालत का निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देश दिये।आई जी अनिल कुशवाहा का कहना है कि वार्षिक निरीक्षण को लेकर आई एस ओ प्राप्त लॉर्डगंज थाना का निरिक्षण किया है।। थाने का परिसर जिले में सबसे अधिक होने से कई पुलिस क्वार्टर की हालत भी जर्जर हो गई है। जिसको लेकर अधिकारियों को मरम्मत करने की सलाह दी गई है। साथ ही थाने के अधिकारियों कर्मचारियों को निलंबित मामलों को निपटने को लेकर भी दिशा निर्देश दिए गये हैं।।

Leave A Reply

Your email address will not be published.