जबलपुर – एसपी ऑफिस जनसुनवाई में हुई 50 से ज्यादा शिकायत दर्ज

सभी शिकायतों पर उचित कार्यवाही का दिया गया आश्वासन

7

जबलपुर – एसपी ऑफिस जनसुनवाई में हुई 50 से ज्यादा शिकायत दर्ज #dindianews 

सभी शिकायतों पर उचित कार्यवाही का दिया गया आश्वासन

एस पी ऑफिस जनसुनवाई में पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं करने, झूठा मामला दर्ज थाने में दर्ज होने सहित अन्य शिकायते दर्ज कि गए। पनागर आजाद वार्ड निवासी प्रमोद रजक ने शिकायत में क्षेत्र के शेखर रजक अमित रजक सहित अन्य लोगों द्वारा शराब पीकर तलवार और कटृटा दिखाकर जान से मारने की धमकी दिये जाने की शिकायत पनागर थाने में करने के बाद भी पुलिस द्वारा आरोपियों को कोई कार्रवाई नहीं करने पर एस पी से न्याय की गुहार लगाई गई।।बाइट वी ओ 2 वही एक शिकायत वसा निवासीयों ने दर्ज करवाई जिसमें संतोष जैन नामक व्यापारी द्वारा धान खरीदी के बाद कई लोगों के लाखों रुपये लेकर फरार हो गया। जिसकी शिकायत संबंधित थाने में करने के बाद भी संतोष के ऊपर कोई कार्रवाई नहीं करने पर एस पी से उचित कार्रवाई करने की मांग की गई है।।

Leave A Reply

Your email address will not be published.