जबलपुर और नरसिंहपुर के बीच फाइनल मुकाबला आज

सेमीफइनल में नरसिंहपुर ने मंडला और जबलपुर ने कटनी को दी मात...

178

रेवांचल टाईम्स – मंडला स्थानीय महात्मा गांधी स्टेडियम मंडला में खेली जा रही अंतर जिला महाविद्यालयीन संभाग स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला शनिवार की सुबह 10 बजे जबलपुर और नरसिंहपुर के बीच खेला जायेगा। प्रतियोगिता के दूसरे दिन शुक्रवार को दो सेमीफाइनल मैच खेले गए। पहला सेमीफाइनल मैच मेजबान मंडला और नरसिंहपुर के बीच खेला गया। जबकि दूसरा सेमीफाइनल मैच कटनी और जबलपुर के मध्य खेला गया। पहले सेमीफाइनल मैच में नरसिंहपुर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मंडला की टीम की तरफ से विक्रम ठाकुर के 26, संजीत के 24, अमन के 27, हरिओम के 6, अंकित के 35 और अनिमेष के 11 रनों की मदद से निर्धारित ओवर में पांच विकेट खोकर 138 रन बनाए। नरसिंहपुर की तरफ से गौरव शर्मा, करण चौधरी, हफीज खान और कार्तिक सोनी ने एक-एक विकेट हासिल किया। 139 रन के विजय लक्ष्य का पीछा करने उतरी नरसिंहपुर ने आसानी से 6 विकेट से यह मैच जीत लिया। नरसिंहपुर की तरफ से यश ने 35, करण ने 32, अथर्व ने 16, कार्तिक ने 28, साहिल ने 11 और जैद ने 9 रन बनाए। मंडला की तरफ से विक्रम सबसे सफल गेंदबाज रहे, उन्होंने दो खिलाड़ियों के आउट को आउट किया। इसके अलावा बृजेश और अमन एक-एक खिलाड़ी को आउट करने में सफल रहे। पहले मैच में नगर पालिका परिषद मंडला के उपाध्यक्ष अखिलेश कछवाहा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। पार्षद ब्रजेश जसवानी और पार्षद अनिल दुबे विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

दूसरा सेमीफाइनल मैच कटनी और जबलपुर के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कटनी के दर्शन ने शानदार नाबाद 79 रनों की पारी खेली। राहुल ने भी 52 रन की अर्धशतक की पारी खेली। इसके अलावा कौस्तुभ ने 14 और नितेश ने 11 रन बनाए। निर्धारित 18 ओवर में नरसिंहपुर में 3 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए। जबलपुर की तरफ से एकमात्र सफलता सुमित को मिली। शेष दो खिलाड़ी रन आउट हुए। 163 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जबलपुर की टीम ने यह मैच 5 विकेट से जीत लिया। जबलपुर की तरफ से कार्तिक सबसे कामयाब बल्लेबाज रहे, उन्होंने की 60 रन की नाबाद पारी खेली। इसके अलावा सुमित ने 30, आदित्य ने 19, हिमांशु व अमन ने 9 – 9, विशाल ने 16 और गीत ने 8 रन बनाए। एक समय मुश्किल में लग रही जबलपुर की टीम ने आखिरी ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए जीत हासिल कर फाइनल में प्रवेश किया ,कटनी की तरफ से सोनू, ऋषभ, निलेश, संजू और राहुल ने एक-एक खिलाड़ी को आउट किया। इस मैच में आकाश बर्मन व नयन अग्रवाल निर्णायक की भूमिका में थे, जबकि स्कोरर की भूमिका का निर्वहन रवि साहू ने किया। इस दौरान सुधीर उपाध्याय, कपिल वर्मा, अनिल सोनी, डॉ. रमेश शुक्ला, विकास जैन, शेखर कांसकार, समीर बाजपाई, डॉ. अर्पित सक्सेना नरसिंहपुर, डॉ.राजकुमार कटनी और डॉ. संजय कुमार जबलपुर उपस्थित थे।

इस प्रतियोगिता के सुचारू संचालन में प्रतियोगिता सचिव डॉक्टर विवेक जायसवाल, डॉक्टर कोमल प्रसाद चंद्रोल, डॉक्टर गुल बाहर खान, डॉक्टर रवि यादव, डॉक्टर प्रशांत यादव, डॉ आशीष चतुर्वेदी, डॉक्टर देवेंद्र सिंह बघेल, डॉक्टर अनूप परिहार ने अहम भूमिका का निर्वहन कर रहे है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.