जबलपुर – आस्था और परंपरा अनुसार निकला दशहरा चल समारोह

कांचघर दशहरा चल समारोह

22

जबलपुर में नवरात्र पर्व के अंतिम दिन दशहरा के अवसर पर जबलपुर शहर के मुख्य चल समारोह के अलावा उप नगरी क्षेत्र में भी दशहरा चल समारोह निकाला गया, इसी श्रृंखला में आज कांचघर दशहरा चल समारोह भी बड़े ही हर्षोल्लास के साथ निकाला गया ,सबसे पहले कांचघर दशहरा चल समारोह समिति के मुन्ना ठाकुर, सरमन रजक, अतुल गुप्ता, ने भगवान श्री राम की पूजा ,अर्चना की, इसके साथ ही जगत जननी मां भवानी शेरावाली एवं महाकाली माता की पूजा के बाद चल समारोह का आयोजन शुरू हुआ, जो शहर के कई मार्गो से भ्रमण करते हुए बाई का बगीचा स्थित रामकृष्ण आश्रम मैदान में समापन हुआ

इस अवसर पर जबलपुर शहर के सांसद, विधायक, एवं अन्य दलों के कार्यकर्ता भी उपस्थित थे,
समारोह अध्यक्ष मुन्ना ठाकुर ने बताया कि विगत 37 वर्षों से चल समारोह को निकाला जा रहा है जिसमें इस बार भी कांचघर रामलीला समिति के साथ मां दुर्गा की कई समितियां की दुर्गा प्रतिमा शामिल की गई है जो जन आकर्षक का केंद्र है

इस मौके पर चल समारोह के पूर्व अध्यक्ष अतुल गुप्ता के मुताबिक सभी के सहयोग से हर्ष और उल्लस के साथ दशहरा चल समारोह निकाला गया

Leave A Reply

Your email address will not be published.