जबलपुर : दत्त अपार्टमेंट के सामने चाकू मारकर युवक की हत्या

1

शहर में पुलिस के दावों को खोखला साबित करते हुए असमाजिक तत्व खुलेआम वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।सिविल लाइन थाना अंतर्गत एक युवक की चाकू से हत्या करने का मामला सामने आया है जहां होटल जैक्सन के सामने एक युवक खून से लथपथ पड़ा हुआ मिलने से सनसनी फैल गई।जिसके बाद मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया। सिविल लाइन थाना प्रभारी अपने दल बल के साथ कार्यवाही के लिए मौका-ए-वारदात पर पहुंचे। थाना प्रभारी नेहरू खंडाते के मुताबिक मृतक युवक दयाशंकर वंशकार प्रेमसागर निवासी है जिसकी उम्र 35 से 40 साल तक है। खून से लथपथ सिविल लाइन होटल जंक्शन के पास मिला था जिसके बाद वहां के स्थानीय लोगों द्वारा इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई इसके बाद पुलिस द्वारा युवक को विक्टोरिया लाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है प्राथमिक जांच से यह पाया गया है कि युवक पर चाकू से दनादन वार किया गया है जिसके चलते उसकी मौत हो गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.