जबलपुर : प्रदेश में बिजली की दरों में होगा इजाफा,9 जनवरी से शुरू होगा विरोध प्रदर्शन
मध्य प्रदेश के लोगों को जल्दी महंगी बिजली का करंट लग सकता है. बिजली कंपनियां जल्द ही प्रदेश के लोगों को महंगाई का एक और तोहफा देने जा रही है. प्रदेश में बिजली कंपनियां दरों को बढ़ाने की तैयारी कर रही है. बिजली कंपनियों ने 4107 करोड़ रु का घाटा दिखाया। और उसकी क्षति पूर्ति के लिए बिजली के दामों में बढ़ोत्तरी की मांग की है।इस संबंध में उन्होंने एक टैरिफ याचिका दायर की है, जिसमें बिजली की दरों 7.5% फीसदी बढ़ाने की मांग की है. बिजली कंपनियों ने नियामक आयोग के सामने अपनी याचिका पेश की है, जिसकी सुनवाई का अंतिम फैसला अप्रैल से पहले आने की संभावना है।बिजली के दाम बढ़ने से गरीब लोगों की मुश्किल और भी ज्यादा बढ़ जाएगी. वहीं, इस फैसले के खिलाफ लोगों ने अपना विरोध करना भी शुरू कर दिया है। इसको लेकर शहर में सभी संगठनों की एक बैठक संपन्न हुई जिसमें 9 जनवरी से बिजली की दरें बढ़ाई जाने के विरोध में आंदोलन करने का निर्णय लिया गया। नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच नया आरोप लगाया कि चुनावी वर्ष में प्रदेश सरकार द्वारा बिजली की दरें नहीं बढ़ाई गई थी लेकिन 2025 में बिजली दरों में इजाफा करके आम जनता के साथ अन्याय किया जा रहा है जिसका जमकर विरोध किया जाएगा।