जबलपुर में युवक ने पहले मा बेटी को मारा चाकू,फिर खुद को चाकू मारकर उतारा मौत के घाट

दुष्कर्म मामले में राजीनामा का दबाव बनाने पहुँचा था मृतक युवक

8

जबलपुर में चाकू बाजी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है, जहां एक युवक ने मां बेटी पर चाकू से हमला करने के बाद खुद को चाकू मार घायल कर लिया जिसे इलाज के लिए जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे चेक करने पर मृत घोषित कर दिया, यह पूरी घटना जबलपुर के रांझी थाना क्षेत्र अंतर्गत रिछाई सुमन नगर की बताई जा रही है ।जहां 20 साल की युवती और 45 वर्षीय मां पर लोकेश राजपूत नाम के युवक ने चाकू से हमला कर दोनों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिन्हें निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है वहीं आरोपी युवक ने खुद पर भी चाकू से हमला कर अपने आप को घायल कर लिया था। जिसे इलाज के लिए घायल के परिजनों ने जबलपुर के मेडिकल अस्पताल लाया गया था जहां डॉक्टरों ने उसे चेक करने पर मृत तो घोषित कर दिया, सबसे बड़ी बात यह है कि इस घटना को 17 तारीख शाम 4:00 बजे युवक के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया और पुलिस को इस बात की जरा भी भनक नहीं पड़ी, देर रात पुलिस को इस घटना के बारे में जानकारी लगने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल मां बेटी की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए मामला को जांच में लिया है और अब पुलिस मामले में जांच करने की बात कह रही है,

जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि आरोपी मृतक युवक गोहलपुर थाना क्षेत्र का निवासी है, जो की 376 का आरोपी है जहां आरोपी युवक ने राजीनामा किये जाने का दबाव बनाने युवतीं के घर पहुँचा था।इस दौरान विवाद होने पर आरोपी युवक ने मां बेटी पर धारदार चाकू से हमला कर मां बेटी को गंभीर रूप से घायल कर दिया उसके बाद खुद पर चाकू से हमला किया और जाकर एक कमरे में छुप गय जहां मौके पर मौजूद लोगों के द्वारा उसे इलाज के लिए जबलपुर के मेडिकल अस्पताल पहुंचाया गया जहां युवक ने इलाज के दौरान मेडिकल अस्पताल में दम तोड़ दिया यहां मौके पर पहुंची पुलिस अब पूरे मामले की जांच करने में जुट गई है

Leave A Reply

Your email address will not be published.