जबलपुर : 16 आरोपियों से 15 फायर आर्म्स और कारतूस बरामद

1

जिले में अवैध हथियारों के खिलाफ जारी विशेष अभियान के तहत काईम ब्रांच और थानों की टीमों ने 16 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 15 फायर आर्म्स देशी पिस्टल एवं रिवाल्वर तथा कट्टा 19 कारतूस सहित जप्त किया है। एडीशनल एस पी के मुताबिक थाना बेलखेड़ा से दो,थाना पनागर से दो,थाना बरेला से एक, थाना कुण्डम से 1,थाना शहपुरा से एक,
थाना हनुमाताल से तीन ,थाना रांझी से दो,थाना माढ़ोताल से दो, आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है आरोपियों ने उक्त फायर आर्म्स कहां से और कैसे प्राप्त किये क संबंध में पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में जिले के बाहर से हथियारों की सप्लाई होने का अंदेशा जताया जा रहा है इस कारोबार में शामिल अन्य लोगों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.