जबलपुर- मेन पाइप लाइन के फूटने से शहर में 2 दिन से जल आपूर्ति प्रभावित#dindianews #

42

युद्धस्तर पर किया जा रहा पाइप लाइन की मरम्मत करने का काम

जबलपुर नगर निगम जल विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते गर्मी के समय मेन पानी की पाइप लाइन के फूटने से आधे शहर में जल आपूर्ति 2 दिन से प्रभावित हो गई है। जिसके चलते लोगों को पीने का पानी भी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है मेडिकल कॉलेज से बाजना मठ के बीच में हर साल गर्मी के समय पाइपलाइन कहीं से भी फूट जाती है। जिसको देखते हुए दूसरी नई पाइपलाइन नगर निगम ने डाली थी। लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के चलते फिर से पुरानी और नई पाइपलाइन फूट गई जिससे पानी की सप्लाई प्रभावित हो रही है। जल विभाग के सहायक य॑त्री राजेश खम्परिया के मुताबिक रमानगरा जल संशोधन संयंत्र की लाईट आने जाने से मेन पाईप लाइन में एयर बनाने से पुरानी पाइप लाइन का जॉइंट उखड़ गया। वही नई पाइप लाइन से पानी की सप्लाई शुरू की गई थी वह भी सड़क चौडीकरण की खुदाई के चलते पाइपलाइन धस गई।दोनों पाइप लाइन के फूटने से जल आपूर्ति प्रभावित हुई है।नगर निगम के द्बारा दोनों पाइप लाइन की मरम्मत करने का काम युद्धस्तर पर किया जा रहा है। जिससे बुधबार से पानी की सप्लाई शुरू कर दी जाएगी।।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.