जिला मरार माली समाज ने मनाई महात्मा ज्योतिबा राव फुले जी की 197वीं जयंती समारोह…

224

 

रेवांचल टाईम्स – मंडला जिले विकास खण्ड नैनपुर में दिनांक 11 अप्रैल 2024 दिन गुरुवार को जिला मरार माली समाज मंडला द्वारा मंडला जिले के विकासखंड नैनपुर के ग्राम इंद्री में विराजमान महात्मा ज्योतिबा राव फुले जी की प्रतिमा पर जिला मरार माली समाज मंडला के अध्यक्ष भागवत प्रसाद भांवरे द्वारा कलश जलाकर दीप प्रज्वलित कर माल्याअर्पण कर महात्मा ज्योतिबा फुले जी की जयंती 11 अप्रैल 1827 के उपलक्ष्य में मनाया गया महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती महोत्सव पर्व। कार्यक्रम पश्चात ग्राम इंद्री के खैरमाई माता मंदिर परिसर में उपस्थित मंचासीन सभी अतिथियों का स्वागत तिलकवंदन कर मंचसंचालक गोधन कावले के उद्बोधन से किया गया। कार्यक्रम संयोजक सर्किल इंद्री के रमेश प्रसाद भांवरें द्वारा उपस्थित अतिथियों व ग्रामीणजनों को महात्मा ज्योतिबा फुले जी की जयंती महोत्सव पर संछिप्त प्रकाश डाला गया। महात्मा ज्योतिबा फुले के विचारों को रखते हुए मंचासीन ग्राम के सरपंच किशन लाल मरावी, उपसरपंच घनश्याम भांवरे,जिला मरार माली समाज मंडला के अध्यक्ष भागवत प्रसाद भांवरें, पूर्व अध्यक्ष बाजारी लाल भांवरें, उपाध्यक्ष नंदकिशोर भांवरें के द्वारा महात्मा ज्योतिबा फुले जी की जयंती पर्व को मानते हुए सभी ने उनके द्वारा किये गए महान समाज सुधारक कार्यो का बखान किये जैसे- समाज के प्रति सभी वर्गों को शिक्षा प्रदान हेतु समर्थक, भारतीय समाज मे प्रचलित जातिवाद विभाजन ओर भेदभाव के विरोध हेतु किये गए कार्यों, बाल विवाह का विरोध, विधवा विवाह के समर्थक, कुप्रथा, अंधविश्वास को खत्म करने की विचारधारा ओर स्त्री और पुरुषों में भेदभाव को लेकर अपना सम्पूर्ण जीवन अपनी धर्मपत्नी के साथ स्त्रियों की शिक्षा हेतु पाठशाला खोलना और उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने में अपना जीवन व्यतीत किया आदि पर सभी वक्ताओ ने प्रकाश डाले और वर्तमान में समाज को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में उपस्थित सर्किल अध्यक्ष जामगांव से राजेश खरे, चिकली से रामगोपाल पंचेश्वर, कछारी से दुलीचंद भांवरें व मक्के से ईश्वर भांवरें नवयुवकगण, वरिष्ठजनों, ग्राम की मातृशक्तियो को जनकल्याण शिक्षा सेवा एवं विकास समिति मक्के के सचिव संतोष कुमार भांवरें द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान तहत दिनांक 19 अप्रैल 2024 को शत प्रतिशत मतदान करने हेतु “मतदाता शपथ” दिलाई गई ओर कार्यक्रम का समापन किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.