जिले में रेत खदानें बन्द इसके बाद भी जारी है, अबैध उत्खनन परिवहन और भंडारण…

261

 

रेवांचल टाईम्स – मंडला जिले में इन दिनों सभी रेत की खदानें बन्द है और वावजूद इसके न स्थानीय थाना और न ही जिले में बैठा खनिज विभाग का इन अबैध रेत माफ़िया में जरा भी भय नहीं नज़र नही आ रहा खदानें चालू हो या बन्द उन्हें तो रेत निकालनी है इन माफियाओं को पता है कि इनका कोई क्या बिगाड़ सकता है,

वही इन दिनों रेत माफियाओं के द्वारा बन्द रेत की खदानों से शाम होते ही नदियो में जेसीबी पोखलेन जैसी बड़ी बड़ी मशीनें उतार देती है और फिर पूरी रात नदियो से रेत निकाल कर एक निश्चित स्थान चाहें वह सरकारी भूमि हो या फिर निजी भूमि पर भंडारण किया जा रहा हैं। और रेत का भंडारण हो रहा है जिसकी जानकारी खनिज विभाग को नही है, या कहे कि मौन सहमति दे दी गई है और उस सहमति के आधार पर अनेकों जगह जगह पर रेत के अबैध भंडारण देखे जा सकते है और वह रेत जो रात के अंधेरे में निकाली जाती है वही रेत दिन के उजाले में बेच रहे रेत जिसकी न कोई रायल्टी होती है और न कोई रसीद है पर पुलिस और खनिज की जरूर सहमति होती तभी तो पूरी रात रेत निकलती है और पूरे दिन हर जगह रेत से भरे ट्रेक्टर सड़कों पर दौड़ते देखें जा रहे पर इनकी रायल्टी चैक न पुलिस विभाग कर रहा और न ही खनिज विभाग के जिम्मेदार या कहे कि सफ़ेद सोना का काला खेल जो चल रहा है। खनिज विभाग की मिलीभगत से कहें तभी तो कोई कार्रवाई नही की जा रही हैं।

वही सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील मुख्यालय घुघरी सहित- विकास खंड घुघरी में जगह जगह बे खौफ जारी है- अवैध रेत खनन व परिवहन का कार्य- घुघरी में रेत माफियाओं ने किया सारी हंदे पार करते हुए दिन दहाडे- पोकलेन मशीन सहित- डम्फरों से किया जा रहा अवैध रेत खनन व परिवहन पर जिम्मेदार सब कुछ जानकर भी कार्यवाही नहीं कर पा रहे, इसी कारण से रेत माफियाओं के द्वारा बिना अनुमति या कहे कि मौन अनुमति से जगह जगह किया जा रहा अवैध रेत उत्खनन और डम्प, घुघरी के ही एक बड़े रेत माफिया के द्वारा काफी लम्बे समय से रेत का अबैध रेत का डंप किया जा रहा है, अवैध रेत खनन व परिवहन का खेल- सम्बंधित विभाग से जन अपेक्षा है कि घुघरी में चल रहे बे खौफ अवैध रेत खनन व परिवहन पर रोक लगाया जाए नहीं तो ये रेत माफिया नदियों कि अस्तित्व ही मिटा देंगें रात-दिन पोकलेन मशीन से नदी कि छाती छलनी किया जा रहा है तो डम्फर वा ट्रेक्टर रात-दिन अवैध रेत लेकर बे खौफ दौड रहे हैं, सम्बंधित विभाग रेत माफियाओं के आगे नतमस्तक नजर आ रहा हैं या फिर इन्हें अपने निजी स्वर्थो के चलते आँख मूंद कर बैठ गया है।
वहीं जब इस विषय पर ग्रामीणों से जानकारी ली गई तो पता चला कि अबैध तरीके से रेत का भंडारण तो क्रेशर में किया गया है, जिसकी जानकारी न खनिज विभाग को है और न किसी को पता है कि रेत किसकी है और कौन भंडारण करके रखा हुआ है क्योंकि वह रेत का भंडारण एक निजी क्रेशर संचालक के परिसर के अंदर रखा गया पर रेत डंप करने हेतु कोई बोर्ड नही लगा हुआ पर स्थनीय लोगों की माने तो जो रेत का भंडारण हुआ है वह अबैध है और जिसकी जानकारी सब को है पर कार्यवाही कोई नही कर सकता हैं क्योंकि जहा पर रेत डंप वह ऊची पकड़ रखते है।
और जब रेवांचल की टीम ने इस अबैध खनन और भंडारण को लेकर खनिज विभाग से जानकारी लेना चाही तो खनिज विभाग अधिकारी राहुल शाण्डिल्य जी ने कॉल अटेंड ही नही किया और न ही विभाग से कोई जबाब मिल सका, पर विभाग से पूर्व में भी जानकारी लेना चाही तो उनके द्वारा संतोषप्रद जबाब नही दिया गया उनका कहना होता है कि मुझे ज्यादा जानकारी नही है अगर आपको जानकारी की आवश्कता है तो कार्यालय आइये।

Leave A Reply

Your email address will not be published.