जुए के फड़ पर बिछिया पुलिस की कार्यवाही 1 लाख 35 हजार का मसरूका जप्त

11

रेवांचल टाइम्स बिछिया – बिछिया पुलिस को सूचना मिल रही थी की ग्राम काटी गहन में बोहना डबरा नाला के पास कुछ लोग ताश पत्तों पर जुआ खेलते हैं। पुलिस टीम द्वारा सूचना सत्यापन उपरांत अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बिछिया नेतृत्व में टीम का गठन थाना स्तर पर किया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण:- दिनांक 6 फरवरी 2024 की रात्रि लगभग 10:00 बजे पुलिस टीम द्वारा बोहनाडबरा नाला के पास ग्रामकाटीगहन में घेराबंदी कर दबिश दी गई। कुछ लोगों को मौके पर ताश के पत्तों के साथ एवं नगदी रकम एवं मौके पर दो मोटरसाइकिल को जप्त किया गया। मौके पर भारत दास पिता भजन दास आयु 50 साल, संतोष कुंजाम पिता मिठन सिंह कुंजाम आयु 35 साल दोनों निवासी ग्राम घोंटा, मुरली साहू पिता प्रभु दास साहू आयु 26 साल निवासी ग्राम छपरतला, कवल सिंह पिता चेतराम दर्ज आयु 50 साल निवासी नयगाव थाना बिछिया को जुआ खेलते पकड़ा गया। पुलिस टीम द्वारा मौके पर ताश के 52 पत्ते पास एवं फड़ से कुल नगदी रकम दस हजार पचास रूपये(10050), मौके से फरार दो आरोपियों की मोटरसाइकिल टीवीएस स्कूटी क्रमांकJH01EF1401 कीमती ₹60000 और सी डी100 हीरो मोटरसाइकिल क्रमांक CG09JM9163 कीमती 65000 कुल मशरूका एक लाख पैतीस हजार पचास रुपए (135050 रूपये) को विधिवत जप्त किया जाकर सभी आरोपियों के विरुद्ध थाना बिछिया में अपराध क्रमांक 42/2024 धारा 13 जुऑ अधिनियम के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह धुर्वे के नेतृत्व में उपनिरीक्षक प्रवीण मालवीय, प्रधान आरक्षक जय पांडे ,जगदीश मसराम,आरक्षक अरविंद बर्मन हेमंत शिव शामिल रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.