जबलपुर: जेल में कैदी आपस में भिड़े

18

जबलपुर: जेल में कैदी आपस में भिड़े

जबलपुर के नेताजी केंद्रीय कारावास में दो विचाराधीन कैदियों के आपस में झगड़ने का मामला सामने आया है गौर तलब हो कि दोनों आरोपी अपराधिक प्रवृत्ति के हैं और दोनों के बीच काफी लंबे समय से गैंगबाजी को लेकर दुश्मनी चली आ रही है शुरुआत में भी इन्हें अलग-अलग स्थान पर रखा गया था। बताया जा रहा है कि अचानक के एक दूसरे के सामने आ गए और ऋतिक तामिया जो छोटू गैंग का शूटर है अपना आपा खो बैठा और सारंग बादशाह के ऊपर हमला कर दिया। सूत्रों की माने तो जेल के अंदर हुई इस मारपीट में ब्लेड चलने की बात भी सामने आई थी ओप जेल अधीक्षक मदन कमलेश द्वारा अटकलें को समाप्त करते हुए बताया कि दोनों के बीच आपसी रंजिश थी और इसी के चलते दोनों में झूमा झपटी हुई। फिलहाल दोनों को अलग-अलग कर दिया गया है और स्थिति नियंत्रण में है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.