टाटरी बहेरी नदी में नहाने गए युवक की पानी मे डूबने से हुई मौत, 24 घंटे बाद मिला शव

9

रेवांचल टाइम्स – मंडला जिले के तहसील नैनपुर की टाटरी चौकी अंतर्गत ग्राम बहेरी नदी में नहाने गये युवक की पानी मे डूबने से मौत हो गई। जानकारी अनुसार युवक पानी मे उतरा फिर नदी के बाहर नही आया। लगभग 50 साल का विनोद कुमार घर में कह कर गया कि मैं खेत जा रहा हु वही से नहा कर आता हु। फिर लौट कर नही आया परिजनों ने तलास की तो नदी के किनारे कपड़े और चप्पल मिली। दूसरे दिन पुलिस को जानकारी दी गई। टाटरी पुलिस तत्परता से इस काम को अंजाम तक एस, डी, ई, आर, एफ, की मदद से रेस्क्यू कार्य किया गया और कुछ ही देर बाद शव को नदी से निकाला गया। बताया गया कि विनोद एक अच्छा तैराक भी था पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौप दिया। आगे की कार्यवाही की जा रही है। अच्छा तेराकी होने के बाद नदी में डूब जाना संदिग्ध की स्थिति है। पुलिस की जांच पड़ताल जारी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.