जबलपुर – टायर फटने से व्यक्ति की हुई मौत #dindianews #jabalpurnews

हवा भरते समय घटना घटित

25

जबलपुर – टायर फटने से व्यक्ति की हुई मौत 

हवा भरते समय घटना घटित

जबलपुर के तिलवारा घाट थाना अंतर्गत हाईवे रोड स्थित चौधरी मोहल्ला निवासी की टायर में हवा भरते समय टायर फटने से मौत हो गई इस घटना से क्षेत्र में हडकंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर प॑चनामा बनाकर शव को पी एम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया। पुलिस के मुताबिक चौधरी मोहल्ला निवासी व्यास पटेल की हाईवे रोड़ पर पंचर की दुकान है इसी दौरान व्यास पटेल टायर में हवा भर था अधिक हवा भरने से टायर आचनक फट गया जिसे ब्यास पटेल काफी दूर जाकर गिरा जिसके सिर में चोट लगने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई । मर्ग कायम कर आगे की वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है।।

Leave A Reply

Your email address will not be published.