जबलपुर – जबलपुर-दमोह रोड पर गोवंशों से भरा ट्रक पलटा, कई गोवंशों की मौत मौके से ड्राइवर #dindianews
कंडक्टर फरार, कटंगी के बोरिया के पास हुआ हादसा
जबलपुर – जबलपुर-दमोह रोड पर गोवंशों से भरा ट्रक पलटा, कई गोवंशों की मौत मौके से ड्राइवर #dindianews
कंडक्टर फरार, कटंगी के बोरिया के पास हुआ हादसा
सोमवार की सुबह जबलपुर से दमोह की ओर जा रहा गोवंश से भरा ट्रक बोरिया ग्राम के पास पलट गया। इस हादसे में कई गोवंशों की मौत हो गई, जबकि कुछ घायल हो गए। घटना की जानकारी स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत कंटगी थाना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से ट्रक से गोवंशों को बाहर निकाला। एक्सीडेंट के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
जानकारी मिलने पर बजरंग दल के कार्यकर्ता भी घटनास्थल पर पहुंचे और घायल और मृत गोवंशों को ट्रक से बाहर निकाला।जबलपुर से कटंगी की ओर एक तेज रफ्तार ट्रक जा रहा था। जैसे ही ट्रक बोरिया गांव के पास पहुंचा, वह अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। हादसे के बाद ट्रक चालक और कंडक्टर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि ट्रक में लगभग 35 से अधिक गोवंश भरे हुए थे, जिन्हें दमोह की ओर ले जाया जा रहा था। पुलिस अब यह जांच रही है कि ट्रक किसका था और गोवंशों को कहां ले जाया जा रहा था।इसकी जानकारी भी जुटाई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।