ट्रक में कोयला लोड करते समय गिरने से मजदूर की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

36

अनूपपुर जिला मुख्यालय से लगे हुए शहडोल जिले के अमलाई थाना अंतर्गत रामपुर-खांडा में संचालित कोयला खदान में एक मजदूर की हादसे में मौत हो गई। कोयला लोड करते समय अचानक ट्रक चलने से मजदूर नीचे गिर गया। उसे जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाते समय मौत हो गई। परिजनों ने अज्ञात व्यक्तियों पर हत्या करने का आरोप लगाया है।

कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत भोलगढ़ गांव निवासी 38 वर्षीय मनोहर पिता स्व. रामचरण पाव गुरुवार रात को शहडोल जिले की अमलाई थाना अंतर्गत रामपुर-खांडा में संचालित कोयला खदान में ट्रकों में कोयला लोड करने के लिए मजदूरी का काम करने गया था। रात 8 बजे के लगभग कोयला लोड करते समय ट्रक चालक की लापरवाही से ट्रक चल गया और मजदूर मनोहर ट्रक से नीचे गिर गया। इससे ट्रक में कमर, पैर के हिस्से में दबने से गंभीर चोट आई। काम कर रहे अन्य लोगों ने मनोहर को तत्काल जिला चिकित्सालय अनूपपुर पहुंचाया। जांच में उसे मृत घोषित कर दिया। शुक्रवार सुबह परिजनों द्वारा मनोहर पाव की हत्या कर देने का आरोप लगाते हुए कोतवाली थाना अनूपपुर में सूचना दी गई। इस दौरान जिला अस्पताल पुलिस के सहायक उप निरीक्षक हरपाल सिंह परस्ते ने शव का डॉक्टर टीम से पीएम कराया। पुलिस छानबीन कर रही है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.