ट्रक में कोयला लोड करते समय गिरने से मजदूर की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
अनूपपुर जिला मुख्यालय से लगे हुए शहडोल जिले के अमलाई थाना अंतर्गत रामपुर-खांडा में संचालित कोयला खदान में एक मजदूर की हादसे में मौत हो गई। कोयला लोड करते समय अचानक ट्रक चलने से मजदूर नीचे गिर गया। उसे जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाते समय मौत हो गई। परिजनों ने अज्ञात व्यक्तियों पर हत्या करने का आरोप लगाया है।