जबलपुर – बी पी सी एल पेट्रोलियम डिपो की ट्रेन के बोगी में लगी आग#dindianews #jabalpurnews

20

जबलपुर – बी पी सी एल पेट्रोलियम डिपो की ट्रेन के बोगी में लगी आग#dindianews 

फायर फाइटर गाड़ियों की मदद से आग को किया  काबू

जबलपुर के शहपुरा भिटोनी स्थित बी पी सी एल पेट्रोलियम डिपो में -खड़ी train के बोगी में अचानक आग लगने से क्षेत्र में हडकंप मच गया। वही डिपो प्रशासन ने तुरंत नगर निगम जबलपुर शाहपुर नगर निकाय सहित अन्य नगर निकायों को सूचना देकर दमकल गाड़ी टीम भेजना को कहा गया। वही दो बोगीयो में भयानक आग लगने से धुआँ और लपटों को देखकर लोगों में दहशत फैल गई । शुक्रवार की रात करीब 10:00 बजे पेट्रोल वाली दो बोगीयो में अचानक आग भड़क गई । जिसकी सूचना पर कलेक्टर और एस पी ने तुरंत सभी संबंधित अधिकारियों को राहत कार्य करने के आदेश दिए। जिस पर बड़ी संख्या में फायरफाइटर गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गई। कड़ी मेहनत से समय रहतेआग पर काबू पा लिया गया इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। वही डिपो प्रशासन द्वारा आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है।।।

Leave A Reply

Your email address will not be published.