ठेकेदारों की मनमानी से पानी के लिए परेशान होते बैगा परिवार…नही सुन रहे जिम्मेदार…

25

 

रेवांचल टाइम्स – मंडला आदिवासी बाहुल्य मंडला जिले में कोई भी ऐसा क्षेत्र नहीं है जिसमें कोई भी काम समय पर होता हो चाहे आम जनता को शासन के द्वारा मिलने वाली योजनाओं का लाभ हो या राशन पानी की समस्या हो, मनमाने रवैये से आज भी ग्रामीण अंचल क्षेत्र में आम जनता परेशान ही रहती है और वादे करने वाले तो जनता क्या इनकी समस्याएं क्या इन्हें कोई लेना देना ये आने वाले पांच सालों के फ्री हो चुके जनता और उनको किये वादे इन जनप्रतिनिधियों को जैसे ही चुनाव नजदीक आऐंगे तब जनता वादे ओर न जाने तरह तरह की बाते याद आएगी और फिर जाके उनकी चौकट में जाकर नाक रगड़ेंगे और उन्हें पैर पखरेगे उनके चरणों की वंदना करगे और जितने के बाद फिर इन्हीं से उनके घर ऑफिस के चक्कर लगवाईगें बस समय समय की बात है शायद इसी कारण से मतदाता इन जनप्रतिनिधियों की बातों का भरोसा नहीँ करती हैं।


वही सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ऐसा ही एक मामला मंडला जिले की तहसील मुख्यालय घुघरी से महज 5 किलोमीटर दूर छिवलाटोला का आया है जहां पर नल जल योजना की पाइप तो लगा दी गई है लेकिन पानी के लिए आज भी बैगा परिवार जिनमें शासन प्रशासन की विशेष नजर होते हुए भी आज भी पानी की समस्या से जूझ रहे हैं नल जल योजना की पाइप जहां पर लगना अतिआवश्यक है वहां से छोड़कर दूसरी जगह लगा दी गई है वहीं जब इस विषय पर ग्रामीण जनों से रेवांचल की टीम ने बात की तो पता चला कि उनके घरों में नल के कनेक्शन तो कहीं कहीं लगे हैं लेकिन पानी की एक बूंद भी नहीं आती..
वहीं जब इस बारे में ठेकेदार से बात की गई तो पता चला कि छिवलाटोला के बैगा टोला में ही बस कनेक्शन किए गये हैं बाकि अन्य मोहल्ले में अभी सिर्फ पाइप ही डाली गई है कनेक्शन हुए ही नहीं है.
ऐसा लगता है जैसे कछुए की चाल पर नल जल योजना का काम हो रहा है और गर्मी में भी पानी के लिए तरसते ही रहेंगे बैगा परिवार..

इनका कहना है..
हम पाइप लगा रहे हैं लेकिन समय लगेगा क्योंकि अभी बहुत सारी जगह पाइप लगाना बचा हुआ है कहीं कहीं कनेक्शन हो चुके हैं लेकिन पानी सप्लाई अभी नहीं हो रही है..
दुर्गेश नाथ
ठेकेदार

हमें पानी के लिए दूर जाना पड़ता है पानी की समस्या यहां पर ज्यादा है सरकार ने नल जल योजना के तहत पाइप तो लगा दी है लेकिन पानी का नाम निशान नहीं है..
लगता है पूरी गर्मी ऐसे ही निकल जायेगी..
धरम सिंह
ग्रामीण

पानी की समस्या के लिए मैनें जोशी जी से लेकर ठेकेदार तक से बात की है लेकिन जोशी जी कहते हैं कि आप ग्रामीण पंचनामा बनाकर दे दीजिए कि नल से पानी आ रहा है लेकिन सभी ग्रामीण कैसे बनाकर दे दें जब नल में पानी आ ही नहीं रहा है तो..
और ठेकेदार से पूछो तो वो कहते हैं अभी समय लगेगा पानी आने में.
दुर्गा प्रसाद धूमकेती
सरपंच छिवलाटोला.

Leave A Reply

Your email address will not be published.