डाक चौपाल संपन्न

18

डाक चौपाल संपन्न

 

मण्डला 15 फरवरी 2024

सामुदायिक विकास कार्यक्रम डाक चौपाल का आयोजन रामनगर में किया गया। इस दौरान डाक विभाग से जुड़े विभिन्न जनहितैषी एवं लाभदायक योजनाएं जैसे- बचत खाता, आवर्ती जमा खाता, सावधि जमा खाता, मासिक आय योजना खाता, वरिष्ठ नागरिक बचत खाता, आई.पी.पी.बी. खाता, डाक जीवन बीमा, ग्रामीण डाक जीवन बीमा इत्यादि की जानकारी दी गई। इस अवसर पर सहायक अधीक्षक डाकघर मंडला उपसंभाग पी.एन. सिंगौर, आईपीपीबी सहायक शाखा प्रबंधक विशाल रिछारिया एवं डाक विभाग के अन्य अधिकारी, कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

मंडला संभाग के सहायक अधीक्षक पी.एन. सिंगौर ने बीमा योजनाओं एवं इंडिया पोस्ट पेंमेंट बैंक द्वारा किस प्रकार मात्र 399 रू में 10 लाख का एक्सीडेंटल बीमा योजना कवर किया जा रहा है इत्यादि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। डाक विभाग के अधिकारी कर्मचारियों ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विभाग की योजनाओं से जुड़ी जानकारी पर विस्तार से चर्चा करते हुए लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.