बालाघाट ग्राम रट्टा में डायरिया के शिकार हुये बच्चे महिलायें

लोगों को जिला शासकीय अस्पताल में किया गया भर्ती

15

बालाघाट ग्राम रट्टा में डायरिया के शिकार हुये बच्चे महिलायें

लोगों को जिला शासकीय अस्पताल में किया गया भर्ती 

बालघाट जिला चिकित्सालय में बच्चों,महिलाओं को गभीर हालत में भर्ती कराया गया। मामला भरवेली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रट्टा का है । महिलाओं और बच्चों को नई दुकान से गुपचुप का स्वाद चखना भारी पड़ गया । गुपचुप खाने के बाद फुड पाइजिंग के चलते डायरिया के शिकार हो गए। जिस से गांव में दहशत का माहौल बन गया । जानकारी के अनुसार गांव के ही एक व्यक्ति ने नई फुल्की की दुकान खोली । दुकान से बड़ी संख्या में बच्चों , महिलाओं ने गुपचुप का सेवन किया था। जिसके बाद देर रात बच्चों व महिलाओं को उल्टी व दस्त होने लगे। एक साथ बड़ी संख्या में महिलाओं व बच्चों को अचानक से उल्टी व दस्त होने से पूरा का पूरा गांव किसी महामारी के फैलने के डर से भयभीत हो गये।वही जनप्रतिनिधियों ने इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी। जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने ग्राम पंचायत रट्टा में पहुंचकर शिविर लगाकर उल्टी व दस्त से पीड़ित बच्चों व महिलाओं के साथ ही अन्य ग्रामीणों को प्राथमिक उपचार कर एबुलेंस से 16 लोगों को जिला अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया। पीड़िता प्रीति ठाकरे ने बताया कि ग्राम में कई लोगो ने गुपचुप का खाया था । जिसके बाद से सभी को उल्टी दस्त की शिकायत हो रही थी।
ग्राम रट्टा उपसरपंच जितेन्दª राणा ने बताया कि गुपचुप खाने के। बाद रात के समय महिलाएं और बच्चें अचानक से उल्टी व दस्त होने के चलते बीमार होने लगे। जिसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को दिए जाने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्वास्थ्य शिविर लगाकर लोगों का प्राथमिक उपचार किया ।
बालाघाट से अनुराग झा की रिपोर्ट

Leave A Reply

Your email address will not be published.