डार्क सर्कल हटाने के लिए इन तरीकों से इस्तेमाल करें एलोवेरा

71

गर्मी ऐसा मौसम है जिसमें त्वचा (Skin) का सबसे ज्यादा ख्याल रखने की जरूरत होती है, क्योंकि इस दौरान त्वचा संबंधी समस्याएं (Skin Problem) सबसे ज्यादा होती हैं. जैसे चेहरे पर दाने निकलना, खुजली होना, सन बर्न, मुहांसे, त्वचा का शुष्क हो जाना, झाइयां, आंखों के नीचे काले घेरे, पफीनेस आदि. इससे निजात पाने के लिए लोग बाजार से महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट भी खरीदकर लाते हैं फिर भी उन्हें कुछ खास फर्क नहीं पड़ता है. ऐसे में हम आपको एक ऐसा घरेलू नुस्खा (Home Remedy) बताने जा रहे हैं जिसके इस्तेमाल से आपको कुछ दिन में ही फर्क नजर आने लगेगा और आप खुद को तरोताजा और खूबसूरत महसूस करेंगी. तो चलिए जानते हैं.

एलोवेरा एक ऐसा इंग्रीडिएंट है जो आसानी से घर के बगीचे में आपको मिल जाएगा. एलोवेरा जेल हमारी त्वचा संबंधी समस्याओं से छुटकारा दिलाने का रामबाण इलाज है. इसको हम कई तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं.

रात में सोने से पहले
रात में सोने से पहले अगर आप अपने चेहरे पर एलोवेरा जेल का मसाज देती हैं, तो इससे आपकी स्किन में कसाव आएगा साथ ही चेहरे पर फाइन लाइन भी कम होगी. इसके अलावा चेहरे मुलायम और चमकदार दिखेगी. यहां तक आप इसे मॉइस्चराइजर के रूप में भी इस्तेमाल कर सकती हैं. वहीं, आप इसे कोई भी मेकअप प्रोडक्ट इस्तेमाल करने से पहले बेस के रूप में लगाती हैं तो इससे आपकी त्वचा डैमेज होने से बची रहेगी. एलोवेरा जेल गर्मी से हो जाने वाले दाने और मुंहासे से भी निजात दिलाने में असरदार है.

एलोवेरा डार्क सर्कल करे कम
एलोवेरा (aloe vera gel) को आप अपने डार्क सर्कल पर लगाती हैं तो इससे आपको कुछ दिन में ही फायदा नजर आने लगेगा. रात में सोने से पहले आंखें के नीचे अच्छे से लगाकर सो जाएं सुबह आपको फर्क जरूर दिखेगा. इसके अलावा यह पफी नेस और आई बैग्स को भी कम करने का काम करता है. यह चेहरे की झाईं को भी कम करता है.

एंटी एजिंग फेस मास्क
आप इसका इस्तेमाल मास्क के रूप में भी कर सकती हैं. एलोवेरा में विटामिन ई और सी से भरपूर होता है जो हमारी में त्वचा में कोलेजन बनाने वाली कोशिकाओं को बढ़ाता है. मास्क बनाने के लिए आप 1 चम्मच एलोवेरा जेल शहद के साथ मिला ले. आप चाहें तो इसमें गुलाब जेल भी मिला लें। अब इसे चेहरे से लेकर गर्दन तक अच्छे से अप्लाई कर लें. और 20 मिनट तक के लिए लगाकर छोड़ दे इसके बाद गुनगुने पानी से धो लें.

मेकअप रिमूवर
एलोवेरा जेल मेकअप रिमूवर के रूप में भी काम आता है. इसके लिए आपको एक कटोरी में एक चम्मच एलोवेरा जेल और एक चम्मच जैतून का तेल मिला लेना है फिर कॉटन की मदद से चेहरे पर मेकअप रिमूवर की तरह इस्तेमाल करना है. इससे जिद्दी से जिद्दी मेकअप आसानी से निकल आता है.

पिगमेंटेशन करे कम
एलोवेरा में नेचुरल पिगमेंट यौगिक होता है, जो स्किन टोन को हल्का करने के लिए जाना जाता है. बस आपको रात भर पिगमेंटेशन वाली जगह पर एलोवेरा जेल रात भर लगाकर छोड़ देना है. सुबह गुनगुने पानी से धो लेना है। यह प्रक्रिया सप्ताह में तीन बार करें आपको परिणाम जरूर नजर आएगा.

Leave A Reply

Your email address will not be published.