जबलपुर – टाउनशिप बनाने वाले बिल्डर ने डेव्लपर से की करोड़ों की धोखाधड़ी#dindianews

43

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

जबलपुर टाउनशिप बनाने वाले बिल्डर ने डेव्लपर के साथ करोड रुपए की धोखाधड़ी किये जाने पर माढोताल थाने में मामला दर्ज कराया गया । पुलिस ने कार्रवाई करते हुए टाउनशिप बिल्डर संदीप ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया । गजानंद डेव्लपर के पार्टनर पंकज सराफ का कहना है कि 4 साल पहले गजानन्द डेव्लपर के तीन पार्टनरों के साथ रिमझिम में टाउनशिप बनाने का अनुबंध संदीप ठाकुर ने 4 करोड़ में किया था । जिसके तहत संदीप को तीनों पार्टनर को समय सीमा में सौदा अनुसार भुगतान करना था। जिसके बाद संदीप ठाकुर ने एक करोड़ 75 लाख रुपए का भुगतान करने के बाद बाकी के पैसे मा॑गने पर आए दिन जान से मारने की धमकी देने लगा। जिसको लेकर पहले भी थाने में आवेदन देकर कार्यवाही करने की गुहार पुलिस से लगाई गई थी।कार्यवाही नहीं होने पर स॑दीप ठाकुर के खिलाफ में थाने में नियम के तहत मामला दर्ज कराया गया जिसको लेकर पुलिस ने तुरंत संदीप ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है।

सी एस पी माढोताल के मुताबिक डेव्लपर प॑कज सराफ ने टाउनशिप बनाने वाले बिल्डर के खिलाफ में धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया था। जिस पर कार्रवाई करते हुए संदीप ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया गया है।।

Leave A Reply

Your email address will not be published.