तय समयावधि के अनुसार योजना के कार्य में प्रगति लाएं – डॉ. सिडाना

160

 

कलेक्टर ने किया जल जीवन मिशन के कार्यों का अवलोकन…

रेवांचल टाईम्स – मंडला, कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने बिछिया विकासखंड के करंजिया एवं खलौड़ी आदि ग्रामों में जल जीवन मिशन के तहत किए जा रहे कार्यों का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि कार्यों में प्राथमिकताओं का ध्यान रखें। करंजिया में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने निर्देशित किया कि कार्य में गुणवत्ता के मानकों का पालन करें। तय समयावधि के अनुसार योजना के कार्य में प्रगति लाएं।
कलेक्टर ने निर्देशित किया कि परियोजना की सभी यूनिटों में समानांतर रूप से कार्य करें। सभी इकाईयों के लिए अलग अलग टीम रखें। उन्होंने कार्य स्थलों पर श्रमिकों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने पानी टंकी निर्माण, पाइप लाईन विस्तारीकरण आदि के संबंध में भी जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने इंटेकवैल तथा ग्राम लेवल मास्टर बैलेसिंग रिजर्व वायर में किए जा रहे कार्यों का भी अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों को पूर्ण करने के लिए योजनाबद्ध रूप से कार्य करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.